OPD full form in hindi: जानिए ओपीडी क्या होता है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है

SUSHIL SHARMA
3
नमस्कार दोस्तों ! हिंदी विज़न में आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले है कि "OPD ka full form kya hai" . दोस्तों अक्सर हम यह शब्द सुनते है। जब भी हम हॉस्पिटल जाते हैं तो हमें वहां ओपीडी लिखा हुआ देखने को मिलता है। हम अक्सर सुनते हैं कि मरीज़ को ओपीडी में शिफ्ट कर दिया गया है। उस समय  व्यक्ति के मन मे सवाल आता है कि ओपीडी क्या है और ओपीडी का फुल फॉर्म क्या है। बहुत से लोग इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं। इसीलिए आज हम आपको OPD से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से प्रदान करेंगे। जैसे 

"ओपीडी का फुल फॉर्म क्या होता है ?"
"ओपीडी क्यों जरूरी होता है ?"
"ओपीडी का काम क्या है ?"
"ओपीडी में क्या सुविधायें दी जाती हैं ?"

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं :-

OPD full form in hindi (ओपीडी का फुल फॉर्म क्या है)

OPD meaning in hindi , full form


OPD का Full form होता है "Out Patient Department" .  यह विभाग हर जिला और सरकारी अस्पताल में होता है।  इसे हिंदी में बाह्य रोगी विभाग कहते हैं। यह हर अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर पर ही होता है।  Out Patient वह मरीज होता है जो 24 घंटे से कम समय के लिए अस्पताल रखा जाता है जैसे -बुखार, नाक कान आंख और गला आदि की समस्याओं के लिए अस्पताल में कुछ समय के लिए जाते हैं। इन्हें ओपीडी डिपार्टमेंट में रखा जाता है। यहाँ इनकी जांच और स्तिथि के अनुसार दवाई देकर घर भेज दिया जाता है।  

ओपीडी क्या होता है (what is OPD)

ओपीडी अस्पताल का एक विभाग होता है। जिसे हिंदी में बाह्य रोगी विभाग कहते हैं। OPD में उन मरीज़ों को रखा जाता है जिनको अस्पताल में भर्ती करने की कोई आवश्यकता नही होती है। सामान्यतः उनका उपचार किया जा सकता है। जब भी कोई मरीज अस्पताल में जाता है तो उसे सबसे पहले OPD में ही रखा जाता है। फिर आंकलन करने के बाद रोगी को उसके रोग के अनुसार जैसे हड्डी रोग विभाग, महिला रोग विभाग, सामान्य चिकित्सा विभाग आदि में भेज दिया जाता है। 

यहां पर मरीज़ की जांच और उनका समुचित इलाज किया जाता है। अगर मरीज़ की हालत गंभीर होती है तो उसे ICU में भर्ती कर दिया जाता है।  



यह भी पढ़ें :- Berberis Vulgaris Use 


OPD और IPD में क्या अंतर होता है

जैसा कि हमने बताया कि ओपीडी में उन मरीज़ों को रखा जाता है जिनको अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नही है। उनको सही परामर्श जांच और दवाइयां देने के बाद घर भेज दिया जाता है। ऐसे मरीज़ों को Out patient कहा जाता है।
 
लेकिन IPD (In patient department)  में उन मरीज़ों को रखा जाता है जिनको अस्पताल में रहना आवश्यक होता है। यहां पर मरीज़ डॉक्टर की देखरेख में रहता है और स्वस्थ होने पर उसे घर भेज दिया जाता है। यह गंभीर बीमारी वाले मरीजों के लिए होता है। इन मरीजों को In Patient कहा जाता है।

ओपीडी में क्या सुविधाएं होती है ? 

OPD में कई विभाग और कक्ष होते हैं जो अलग अलग कार्य करते हैं जैसे - 

डॉक्टर परामर्श कक्ष (Doctor consultation room)

यहां पर डॉक्टर मरीज़ से उसकी बीमारी के बारे में पूछते हैं और उसकी स्तिथि को समझते हैं। यहां पर डॉक्टर  रोगी को उचित परामर्श देते है। 

परीक्षण कक्ष (Examination room)

यहाँ पर मरीजो का परीक्षण और जांच होती है जिससे मरीज की बीमारी का पता लगाया जाता है। इसी के बाद किसी मरीज़ का इलाज शुरू होता है। 

नैदानिक कक्ष (Diagnostic room)

इस कक्ष में मरीजों के सैम्पल इकठा किये जाते है। इसमें माइक्रोबायोलॉजी, पैथालोजी, रेडियोलोजी आदि की सुविधाएं होती हैं। 

दवाखाना (Pharmacy)

दवाखाना में मरीजो को उसकी बीमारी के अनुसार दवाईयाँ उप्लब्ध कराई जाती है। 


OPD के अन्य Full form

जैसा कि हमने आपको बताया है कि OPD ka full form  "Out-patient Department" होता है। लेकिन इसके अलावा OPD के अन्य full form भी होते है। जैसे - 

  • Once Per Day
  • Office of Public Defence
  • Optical Path Difference
  • Original Pack dispensing
  • Overfill Protection Device
  • Ocean Physics Department
  • Over Pressure Device
  • Oakland Police Department
  • Obnoxious Personality Disorder
  • Obsessive Photoshop Disorder
  • Obstructive Pulmonary Disease
  • Occupational Property Databank
  • Ocean Physics Department
  • Office of Procurement and Diversity
  • Office of Professional Development
  • Office of Public Defense
  • Office of the Public Defender
  • Official Procedure Descriptor
  • Officially Pronounced Dead
  • Oneness Peace Divinity
  • Online Professional Development
  • Online Protection Database
  • Ontario Police Dept
  • Operationalized Psychodynamic Diagnosis
  • Optical Path Difference
  • Order Processing DepartmentGeneral
  • Organizational Performance Dimensions
  • Original Pack Dispensing
  • Orlando Police Department
  • Osgoode Professional Development
  • Ottawa Police Department
  • Out-Patient Department
  • Outsourced Product Development
  • Over Pressure Device
  • Overfill Prevention Device
  • Overton Power District


आज आपने जाना

हां तो दोस्तों ! उम्मीद करते हैं कि आपको आज की हमारी यह पोस्ट OPD full Form पसंद आई होगी। इस पोस्ट में हमने यही प्रयास किया है कि आपको ओपीडी से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से आपको दे सकें। आज हमने जाना कि ओपीडी का फुल फॉर्म क्या है और ओपीडी और आईपीडी में क्या अंतर होता है। 

अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है तो हमे कमेंट में जरूर बताएं। अगर आपके मन मे कोई सवाल हो तो भी कमेंट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं । 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

धन्यवाद !

आपका दिन शुभ हो !



एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें