Blogger URL me ?m=1 kaise hataye: Hello दोस्तों ! हिंदी विज़न में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताएंगे कि blogger ?m=1 problem Fix कैसे करें। यह एक कॉमन से सवाल है जो हर ब्लॉगर के मन मे जरूर आता है। क्योंकि यह सभी के साथ होती ही है। जिससे कोई भी ब्लॉगर परेशान हो ही जाता है।
आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं की आप ब्लॉगर में इस ?m=1 problem को कैसे ठीक कर सकते हैं। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े बताए गए स्टेप्स को सही से फॉलो करें।
तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं -
How to fix Blogger ?m=1 problem in hindi 2021
![]() |
How to fix blogger ?m=1 problem in hindi |
दोस्तों नए blogger के साथ कभी न कभी यह समस्या आती ही है। होता यह है कि जब आप अपनी साइट को मोबाइल में open करते हो तो आपको आपके Domain URL के साथ ?m=1 अपने आप लग जाता है।
अक्सर जब आप blogger से wordpress में अपनी साइट को बदलते हैं तब भी यह समस्या देखने को मिलती है।
जब आप कोई पोस्ट शेयर करते हैं तो पोस्ट की लिंक में भी ?m=1 लिख कर आता है।
इससे आपकी साइट में Crawlers और indexing में कुछ problems भी होती है।
ऐसे में हर blogger के मन में यह सवाल आता है कि blogger ?m=1 problem Fix कैसे करें।
इस समस्या को दूर करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
FOLLOW these steps to Fix blogger ?m=1 problem
सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाएं। वहाँ दिख रहे theam के option पर क्लिक करें।
अपनी theam का backup जरूर ले लें क्योंकि हम इस समस्या को html code की मदद से दूर करेंगें।
बैकअप लेने के बाद आप Edit html पर क्लिक करें। वहाँ दिख कोड पर कही भी क्लिक करे और ctr +f दबाएं ।
इससे आपके कोड के ऊपर search Box दिख जाएगा। इसमे आप <body> लिख कर सर्च करें। या कोड के सबसे आखिर में आपको <body> का ऑप्शन दिखेगा ।
![]() |
?m=1 problem fix html code |
नीचे हम आपको एक कोड दे रहें हैं । इस दिए गए html code को कॉपी करिए और इसे <body> के option के just ऊपर पेस्ट कर दीजिए। जैसा कि ऊपर दिए फ़ोटो में बताया गया है।
Code को paste करने के बाद इसे save कर दें । इसके बाद आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी। अब आप अपना ब्लॉग को चेक कर सकते हैं उसके URL में ?m=1 की प्रॉब्लम दूर हो चुकी होगी।
क्या ?m =1 को हटाना जरूरी होता है ?
नहीं , इसे हटाना आवश्यक नहीं है । दरअसल यह एक आवश्यक प्रोग्रामिंग का हिस्सा है जो हमे तभी दिखाई देता है जब हम अपनी साइट को मोबाईल मे ओपन करते हैं। यह कोई समस्या नहीं हैं और न ही इसकी वजह से हमारी वेबसाईट पर कोई प्रभाव पड़ता है। वैसे कोई भी इस ?m=1 को हटा ही नहीं सकता है बल्कि हम इसे बस कुछ कोडिंग का इस्तेमाल करके छुपा सकते हैं। लोग ऐसा इसीलिए करना चाहते हैं ताकि उनका यूआरएल प्रोफेशनल दिखे ।
आज आपने क्या सीखा
हां तो दोस्तों आज हमने जाना कि blogger ?m=1 problem Fix kaise kare. उम्मीद करता हुँ की आपको हमारी आज की यह पोस्ट पसंद आई होगी। अपना प्यारा सा कमेंट जरूर करें।
हमारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि आपको सही और सटीक जानकारी सरल भाषा मे उपलब्ध कराई जाए जिससे आपको समझने में कोई दिक्कत न हो और आपको किसी दूसरे ब्लॉग में जाने की जरूरत न पड़े।
फिर भी आपके मन मे इस पोस्ट से लेकर कोई भी सवाल हो तो हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम अपकीं समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास करेंगे।
Blogging की ऐसी ही जानकारियों के लिए हमारी साइट को सब्सक्राइब कर ले और जानकारियों भरी पोस्ट पढ़े। blogging में आपको कोई भी प्रॉब्लम आये तो हमें कमेंट करके जरूर पूछ लें।
धन्यवाद !
आपका दिन शुभ हो !
4 टिप्पणियाँ
Thanks
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंHallo Brother...
जवाब देंहटाएंMai ek Blogger hu
जवाब देंहटाएं