BCA ki fees kitni hoti hai: जानिए बीसीए की फीस कितनी है और फीस के अनुसार बीसीए के बेस्ट कॉलेज

SUSHIL SHARMA
8
BCA ki fees kitni hoti hai: नमस्कार दोस्तों ! जैसा की आप टाइटल से ही समझ गए होंगे की आज हम "बीसीए की फीस कितनी होती है", सरकारी कॉलेज में बीसीए की फीस कितनी होती है और प्राइवेट कॉलेज में बीसीए की फीस कितनी होती है? इसी बारे में बात करने वाले हैं। इसके अलावा हम कुछ प्रमुख कॉलेज और उनकी फीस के बारे में भी बात करने वाले हैं। 

ऐसे छात्र जो Computer Science के क्षेत्र में रुचि रखते हैं और वह अपना ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस से करना चाहते हैं उनके लिए बीसीए एक उत्तम स्नातक कोर्स है। 

किसी भी कोर्स को करने से पहले हमें उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। ऐसे में जब छात्र बीसीए करने की सोचते हैं उनके मन में यही सवाल आता है की BCA ki fees कितनी होगी। 

इसीलिए आज हम आपके लिए सरकारी और प्राइवेट विद्यालय की लिस्ट और उनकी फीस के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे जिसे पूरी तरह से समझ सकें कि BCA ki fees kitni hoti hai ? 


तो चलिए बिना किसी देरी के शुरु करते हैं - 

BCA की फीस कितनी है - BCA ki fees kitni hoti hai

BCA ki fees kitni hoti hai


BCA कोर्स की फीस औसतन ₹50,000 से ₹100000 प्रतिवर्ष होती है। इस बात पर निर्भर करता है कि आपके संस्थान में एडमिशन ले रहे हैं क्योंकि सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों में बीसीए की फीस ₹20,000 से ₹100000 तक के बीच होती है वहीं अगर आप किस प्राइवेट संस्थान में एडमिशन लेते हैं तो प्रतिवर्ष आपकी फीस 80000 से ₹200000 के बीच हो सकती है। 

सरल शब्दों में कहें तो अगर आप प्राइवेट कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो आपकी फीस 60 हजार से 2 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है। 

वहीं अगर आपको किसी सरकारी संस्थान जैसे महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल जाता है। तो आपकी फीस प्राइवेट कॉलेजों से काफी कम हो जाएगी। 

इसके अलावा विद्यालय कुछ एक्स्ट्रा चार्जर्स भी लगाते हैं जैसे - हॉस्टल की फीस, एग्जामिनेशन फीस रजिस्ट्रेशन फीस इत्यादि। जिसके कारण प्रत्येक विद्यालय में फीस अलग अलग हो जाती है।

सरकारी कॉलेज में BCA की फीस कितनी होती है? 

सरकारी विद्यालयों और महाविद्यालयों में बीसीए की फीस ₹20,000 से ₹1,000000 तक के बीच होती है जो कि प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में काफी कम होती है। 

क्योंकि सरकारी कॉलेज सरकार के सहयोग से संचालित होते हैं और सरकारी College व यूनिवर्सिटी मनमाने रूप से फीस नही लेते और एक्स्ट्रा चार्जेस काफी कम लगाते हैं । इसी कारण सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट विद्यालयों की तुलना में काफी कम होती है।

अगर आप BCA करना चाहते हैं और आपको अपनी फीस कम रखनी है तो प्रयास करें की आपको कोई सरकारी महाविद्यालयों या विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिल जाये। इसके लिए आपका प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। 




BCA ki fees -  कुछ सरकारी कॉलेजों में बीसीए की फीस

BCA Fees and best college


Government college of BCA & Fee

College Location Fees/yearly
University of Lucknow Lucknow ₹ 71,000
Babu Banarasi Das University Lucknow ₹ 80,000
DAV College Delhi ₹ 40,000
National institute of Mumbai Mumbai ₹ 60,000
Madhav University Sirohi, Rajasthan ₹ 20,000
OPJS University Churu, Rajasthan ₹ 40,000
Chandigarh University Chandigarh ₹ 1,17,000
ITM University Gwalior, MP ₹ 70,000
Rabindra nath Tagor University Bhopal, MP ₹ 20,000
Noida International University Noida, UP ₹ 70,000


BCA ki fees - कुछ प्राइवेट कॉलेजों में बीसीए की फीस

Private college of BCA & Fee

College Location Fees/yearly
Parul University Vadodara, Gujrat ₹ 80,000
Lords University Alwar, Rajasthan ₹ 25,000
KR Mangalam University Lucknow ₹ 1,88,000
Ambalika Institute of higher Education Lucknow ₹ 42,000
Goel Group of Institution Lucknow ₹ 50,000
Christ University Banglore ₹ 1,19,000
Gurgaon ₹ 1,35,000
SRM Institute of Science & Technology Chennai ₹ 85,000
Xavier Institute of computer application Ahemdabad ₹ 10,000
Vivekanand Institute of Professional studies Delhi ₹ 86,000




आज हमने जाना

हां तो दोस्तो! मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट  BCA ki fees kitni hai   पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि  बीसीए की फीस कितनी होती है और  BCA course ki fees kitni hoti hai.इसके अलावा हमने बात की कि best BCA college in india कौन से हैं। 

इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको BCA से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े। 

अगर फिर भी आपके मन मे BCA से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहता है।अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

आज के लिये बस इतना ही, फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं। 

धन्यवाद ! 

आपका दिन शुभ हो !

Post a Comment

8Comments

  1. Nice information Sir
    Kya Lucknow me aur Low Fees ke institutes hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. Ji ha bilkul, Lucknow me kafi institutions hain.

      Delete
  2. Sir jodhpur me btaye

    ReplyDelete
    Replies
    1. Jodhpur me Jai Narayan Vyaas University hai
      Aur
      "Lucky institute of professionals studies" hai jisme BCA ki fees 24000 /year hai
      Iske alawa Lachoo memorial College hai jisme 40000/ year hai

      Delete
  3. Chhattisgarh Mein kitni fees hai sir

    ReplyDelete
    Replies
    1. 30,000 to 80,000 per year. Alag alag colleges me fees km aur jyada hoti hai.

      Delete
  4. Chandigarh m govt BCA FEE TOTAL

    ReplyDelete
    Replies
    1. Chandi garh me Collage aur per year fees -
      DAV college (₹41,000)
      Chandigarh University (1 lakh)
      PG Government college (₹41,000)
      Sri Guru gobind singh College (₹48,000)

      Delete
Post a Comment