D Pharma Course details in hindi: डी फार्मा कोर्स की फीस, एडमिशन, कॉलेज व पूरी जानकारी

SUSHIL SHARMA
0

D Pharma course details in hindi : जैसा कि टाइटल से स्पष्ट हो जाता है कि आज हम बात करने वाले हैं D Pharma कोर्स के बारे में और जानेंगे कि 'डी फार्मा कोर्स क्या है', 'डी फार्मा कोर्स की फुल फॉर्म क्या होती है',   'डी फार्मा कोर्स कैसे करें' ? अतः इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम D Pharma कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक सरल शब्दों में प्रदान करने वाले हैं।


इस लेख को लिखने का उद्देश्य उन छात्रों को D Pharma के बारे में बताना है जो BAMS करना चाहते हैं। ऐसे में उनके मन मे कई सवाल आते हैं जैसे  D Pharma कैसे करें?D Pharma की फीस कितनी होती है?D Pharma का फुल फॉर्म क्या है? और D Pharma Course में एडमिशन कैसे लें? आदि। 


सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें -

Course Details
कोर्स का नाम D.Pharma (Diploma in Pharmacy)
अवधि 2.3 वर्ष
विषय Pharmaceutics - I, Biochemistry and Clinical Pathology, Pharmaceutical Chemistry - I, Human Anatomy and Physiology, Pharmacognosy , Health Education and community pharmacy, Pharmaceutics II, Pharmaceutical chemistry II, Pharmacology and Toxicology, Pharmaceutical jurisprudence, Drug store business management, Hospital clinical pharmacy
एडमिशन मेरिट बेस्ड एडमिशन
कोर्स फीस ₹12,000 से ₹3,00,000 प्रतिवर्ष
कैरियर Doctor, Private Practitioner, public health specialist, Teacher, Researcher, Pharmacist, Consultant.
सैलेरी 2.5 - 7.5 लाख प्रति वर्ष



तो चलिए D. Pharma से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी लेते हैं - 

डी फार्मा क्या है? |D Pharma Course Details in hindi

D Pharma course details in hindi


डी. फार्मा का फुल फॉर्म "Diploma in Pharmacy" होता है। यह एक प्रकार का दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे 12th के बाद किया जा सकता है।  इसका उद्देश्य छात्रों को फार्मेसी के क्षेत्र में कुशल बनाना और प्रशिक्षण देना होता है। इसमें छात्रों को दवाइयों के निर्माण, उत्पादन, क्वालिटी मैनेजमेंट, मार्केटिंग, खरीदने और बेचने  और दवाइयों से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारियों से अवगत कराया जाता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को मेडिकल फील्ड में सफल बनाना है। 

इसमें मेडिसिन फील्ड में कैरियर बनाने का अवसर मिलता है इसको करने के बाद अपना खुद का मेडिकल शॉप खोल सकते हैं। मेडिकल सेंटर खोलने के लिए या फिर आप किसी भी कंपनी में जाकर काम भी कर सकते हैं। डी फार्मेसी डिप्लोमा प्रोग्राम का उद्देश्य फार्मेसी के लगातार बढ़ते क्षेत्र का मूलभूत ज्ञान प्रदान करना है।




डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है | D Pharma full form in hindi

D Pharma का फुल फॉर्म "Diploma in Pharmacy" होता है। इसका हिंदी में फुल फॉर्म 'फार्मेसी में डिप्लोमा' होता है। यह एक प्रकार का दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे 12th के बाद किया जा सकता है। यह कोर्स पूरा करने के बाद आपको इसमें 3 महीने की अनिवार्य इंटर्नशिप करनी होती है। इसके बाद आप सरकारी व प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर सकते हैं। आप चाहें तो खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। 

 यह कोर्स छात्रों के कौशल व हुनर को बढ़ावा देता है और मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने का एक सुनहरा मौका देता है। इस कोर्स को करने के बाद रोजगार के ने रास्ते आपके लिए खुल जाते हैं। 


D Pharma करने के लिए योग्यता / Eligibility

D Pharma course करने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताओं का होना अनिवार्य है - 

  1. छात्र को 10+2 परीक्षा पास होनी चाहिए
  2. 10+2 में कम से कम 50% प्रतिशत अंको के साथ पास होनी चाहिए
  3. 10+2 में आवश्यक विषयों में Physics, Chemistry और Biology होने अनिवार्य हैं। 
अगर आप भी इन योग्यताओं को पूरा करते हैं तो आप भी डी फार्मा के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
कई शिक्षण संस्थानों में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है तो उस अवस्था मे आपके 12वीं मार्क्स महत्वपूर्ण होंगे। 

ध्यान रहे कि PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स)  ग्रुप के छात्र d pharma के लिए आवेदन नही कर सकते हैं। 

D Pharma करने की आयु सीमा 

D Pharma course fees and details in hindi


D Pharma Course करने के लिए तो कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नही है लेकिन डी फार्मा में Admission के लिए आपकी न्यूनतम आयु 17 साल की होनी चाहिए।  अगर आप की आयु 17 साल हो गयी है और आपने 10+2 पास कर लिया है तो आप d pharma कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं और यह कोर्स कर सकते हैं। 2.3 वर्षों में ही आप D pharma कोर्स को पूरा कर लेंगे। 



D Pharma की एडमिशन प्रक्रिया (D Pharma Admission process)

डी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार का entrance exam देने की आवश्यकता नही हैं। अधिकतर विद्यालयों में एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है और कुछ में डायरेक्ट एडमिशन होता है। आप किसी भी प्रकार की University में एडमिशन ले सकते हैं जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट/डीमेड यूनिवर्सिटी आदि। 

अगर आप इस तीनों युनिवर्सिटी में से किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो सबसे पहले आपको फार्मा काउंसिल आफ इंडिया(FCI) की वेबसाइट पर जाकर युनिवर्सिटी का नाम देख लेना चाहिए। 

डी फार्मेसी करने वाले छात्रों के मन में और अभिभावकों के मन में एक सवाल लगातार आता है कि कौन सा Entrance एग्जाम के जरिए डी फार्मेसी में एडमिशन ले सकते हैं आपको यह बताना जरूरी समझता हूं कि 90 से 95% देश के संस्थान जो फार्मा काउंसिल आफ इंडिया से approved हैं उनमें किसी तरह की कोई Entrance exam नहीं होता। आपको किसी तरह के Entrance exam से नामांकन प्राप्त नहीं होगा नामांकन प्राप्त करने के लिए आप का 10+2 में 50% होना जरूरी है । अगर आपके 10+2 में 50% से ज्यादा अंक है तो आप D Fharma में एडमिशन ले सकते हैं।

डी फार्मा कोर्स की फीस कितनी है ? / D pharma course fees

D pharma course details in hindi


आमतौर पर D Pharma की फीस ₹12000 से ₹1,00,000 रुपये प्रति वर्ष तक होती है। किसी भी संस्थान में आपकी फीस कितनी होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस संस्थान में एडमिशन लिया है। प्रायः सरकारी संस्थान में आपकी फीस ₹12,000- ₹40,000 प्रतिवर्ष होती है जबकि प्राइवेट संस्थानों में आपकी फीस ₹40,000-1,00,000 रुपये प्रतिवर्ष तक हो सकती है। 

अगर आप अपनी  फीस को कम रखना चाहते हैं तो आप किसी सरकारी संस्थान में एडमिशन लेने का प्रयास करें ज्यादातर सरकारी संस्थान में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है । 



D Pharma के बाद नौकरी के अवसर

D pharma कोर्स करने के बाद आपके लिए कैरियर के बहुत से रास्ते खुल जाते हैं जैसे - 

Pharmacist

आप अनेकों फार्मासूटिकल कंपनियों में, अस्पतालों, क्लीनिक आदि में एक फार्मासिस्ट के रूप में कार्य कर सकते हैं।  यहां आपका काम मरीजों को दवाई देना और उनको उचित सलाह देना होता है। इसके अलावा आप खुद का भी मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं। 

Drug Inspector

आप फार्मास्युटिकल प्रोडक्ट्स के निर्माण, वितरण और बिक्री की निगरानी और प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों में ड्रग इंस्पेक्टर के रूप में काम कर सकते हैं।  आपकी कार्य यहां पर मैनुफैक्चरिंग सुविधाओं का निरीक्षण करना, नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना और क्वालिटी कंट्रोल की जांच करना शामिल होता है।

Medical writer

अगर आपके अंदर लिखने की कला है तो आप मेडिकल लेखक के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं। यहां पर आप कंपनियों के लिए रिसर्च रिपोर्ट बनाना, एक्सपेरिमेंट रिपोर्ट बनाना और अन्य डाक्यूमेंट्स तैयार करना होता है। 

Sales officer 

आप अलग अलग कंपनियों में सेल्स एक्सिक्यूटिव और sales representative के रूप में कार्य कर सकते हो। यहाँ पर आपका काम  दवाइयों की बिक्री को बढ़ाना उनका प्रचार करना आदि होता है। 


यह कुछ अच्छे कैरियर ऑप्शन हैं। इनके अलावा भी हज़ारों पदों और jobs के ऑप्शन हैं जिनमें आप अपना कैरियर बना सकते हैं। 

D Pharma करने के क्या फायदे हैं ? 

D pharm करने के निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं - 

  • फार्मेसी उद्योग के लगातार बढ़ने के कारण नौकरी के नए नए अवसर निकलते हैं। 
  • इस कोर्स में आपको मुख्य रूप से फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री का ज्ञान प्राप्त होता है जिसमे आज के समय मे बहुत स्कोप है। 
  • इसे करने के बाद आपको फार्मासिस्ट के रूप में कार्य करने के लिए लाइसेंस भी मिलता है। 
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए नए नए रास्ते खुलते हैं और आप फार्मेसी के क्षेत्र के उच्च कोर्स जैसे M pharma और फार्मास्युटिकल मैनेजमेंट में MBA कर अपनी योग्यता को बढ़ा सकते हैं। 
  • फार्मेसी एक ऐसा डिपार्टमेंट है जो हमेशा ही बढ़ता रहता है और इसमें कभी मंदी नही आती। 
  • आप इसे अपने कैरियर के रूप में लेकर अपनी उन्नति और समाज के स्वास्थ्य में सकारात्मक योगदान दे सकते है। 




Top D Pharma Colleges in india


College Location
Acharya BM Reddy College of Pharmacy Banglore
Aligarh College of Pharmacy Aligarh
Assam Down Town University Guwahati
AIPER Indore
Azad institute of Pharmacy and Research Lucknow
BBD University Lucknow
Banglore city College Banglore
Bharat Institute of Technology Meerut
Annamalai University Chidambaram (TN)
Assam science and Technology University Guwahati


Top D Pharma Colleges in Uttar pradesh


College Location
Bundelakhnd University Jhansi
Aligarh College of Pharmacy Aligarh
Azad institute of Pharmacy and Research Lucknow
BBD University  Lucknow
Bharat Institute of Technology Meerut
CSJM University Kanpur
Goel institute of Pharmacy and Sciences Lucknow
Institute of Technology and Management Gorakhpur
KIET Ghaziabad
Meerut Institute of technology Meerut


Top D Pharma Colleges in Lucknow


College Location
Azad institute of Pharmacy and Research Lucknow
BBD University  Lucknow
Goel institute of Pharmacy and Sciences Lucknow
Rameshvaram institute of Technology and management Lucknow
Ambalika Institute of Professional studies Lucknow
Ambalika Institute of Management and Technology Lucknow
BN College of Pharmacy Lucknow
ERA University Lucknow
GCRG College  Lucknow
Himalayan Institute  Lucknow


भारत मे डी फार्मा के कुछ प्रमुख कॉलेज

D Pharmacy Best College In India

• इंटीग्रल यूनिवर्सिटी – लखनऊ
• गालगोटीएस यूनिवर्सिटी – ग्रेटर नॉएडा
• बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी – लखनऊ
• MAHE – मनिपाल
• विजडम स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट – लखनऊ, अहमदाबाद और अन्य शहर
• जामिआ हमदर्द इंस्टिट्यूट – दिल्ली
• K.R मंगलम यूनिवर्सिटी – गुणगाव
• IFTM यूनिवर्सिटी – मुरादाबाद
• चिटकारा यूनिवर्सिटी – पटिआला
• दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी -दिल्ली
• NIMS यूनिवर्सिटी – जयपुर
• भूपाल नोबल्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंस – उदयपुर

D Pharma Course syllabus 


Year Syllabus
I Year Syllabus ● Pharmaceutics - I
● Biochemistry and Clinical Pathology
● Pharmaceutical Chemistry - I
● Human Anatomy and Physiology
● Pharmacognosy
● Health Education and community pharmacy
II Year Syllabus ● Pharmaceutics II
● Pharmaceutical chemistry II
● Pharmacology and Toxicology
● Pharmaceutical jurisprudence
● Drug store business management
● Hospital clinical pharmacy

डी फार्मा के बाद सैलेरी कितनी मिलती है ? 

आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस क्षेत्र में और किस संस्थान में जॉब करते हैं। d pharma करने के बाद प्राइवेट सेक्टर में आम तौर पर आपको ₹15,000-25,000 तक मिल सकते हैं। वहीं अगर आप किसी सरकारी संस्थान में कार्य करते हैं तो आपको ₹25,000 - 35,000 तक मिलते हैं। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है। 

इसके अलावा अगर आप इस क्षेत्र में खुद का बिज़नेस शुरू करेंगे तो आप महीने के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं क्योंकि D Pharma करने के बाद आपके लिए career के कई Options खुल जाते हैं। 

डी फार्मा से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न / FAQ

आइये d pharma से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न व उनके उत्तर जानते हैं - 

 डी फार्मा करने के लिए कितने परसेंटेज चाहिए ? 

डी फार्मा करने के लिए आपको 12th में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। 

डी फार्मा के बाद सबसे ज्यादा सैलेरी कितनी मिलती है ?

डी फार्मा करने के बाद आपको ₹12,000 से ₹35,000 तक सैलेरी मिल सकती है। यह आपके अनुभव और योग्यता पर निर्भर करता है। 

D Pharma और B Pharma में कौन सा कोर्स अच्छा है ? 

दोनों ही कोर्स बेहतर और अच्छे हैं। डी फार्मा एक डिप्लोमा कोर्स है जबकि बी फार्मा एक स्नातक (ग्रेजुएशन) स्तर का कोर्स है। हालांकि B pharma करने कब बाद आप फार्मेसी में पोस्ट ग्रेजुएशन कर अपनी योग्यता को और बढ़ा सकते हैं। 

डी फार्मा करके ने बाद क्या बन सकते हैं ? 

डी फार्म करने के बाद आप कई पदों जैसे - फार्मासिस्ट, ड्रग इंस्पेक्टर, रिसर्चर, एडवाइजर, सेल्स ऑफिसर और मेडिकल राइटर आदि बहुत से पदों पर कार्य कर सकते हैं। 

क्या दसवीं के बाद बी फार्मेसी कोर्स किया जा सकता है?

दसवीं करने के बाद सीधा डी फार्मेसी में एडमिशन नहीं ले सकते हैं डिप्लोमा फार्मेसी करने के लिए 10+2 पास होना जरूरी है।

क्या डी फार्म दूसरे राज्य से किया जा सकता है ?

जी हाँ आप पीसीआई मान्यता प्राप्त देश के किसी भी कॉलेज से डी फार्मा कोर्स कर सकते है यदि आप इसके लिए योग्य है तो।

डी फार्मा में एडमिशन कब होता है?

डी फार्मा में एडमिशन हर वर्ष जून और जुलाई के बीच होता है वैसे आप इसके लिए कॉलेज में पता कर सकते है।

डी फार्मेसी कि प्रवेश परीक्षा में कितने प्रश्न पुछे जाते हैं?

डी फार्मेसी कि प्रवेश परीक्षा यानी कि Entrance exam नहीं होता है, अगर कुछ टॉप कॉलेज में होता है तो 100 प्रश्न पुछे जाते हैं।



आज हमने जाना 

हां तो दोस्तो! मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट  D Pharm Course details in hindi   पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि डी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है और D Pharma ki fees kitni hoti hai.इसके अलावा हमने बात की कि best d pharma colleges in india कौन से हैं। 

इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको D Pharma से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े। 

अगर फिर भी आपके मन मे D Pharma course से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहता है।अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

आज के लिये बस इतना ही, फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं। 

धन्यवाद ! 

आपका दिन शुभ हो !

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)