MBA ki fees kitni hai: जानिए एमबीए की फीस कितनी होती है और बेस्ट एमबीए कॉलेज

SUSHIL SHARMA
0
MBA ki fees kitni hoti hai: आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 'एमबीए की फीस कितनी है'। इसके अलावा हम तोको बताएंगे कि Private college me MBA ki fees kitni hai और Government college me MBA ki fees kitni hai. यह वे सामान्य प्रश्न है जो किसी भी छात्र के मन में एमबीए करने से पहले आते हैं और यह सही भी है। किसी भी कोर्स को करने से पहले हमें उसके बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए यही कारण है कि छात्र इंटरनेट पर अपने प्रश्नों के उत्तर को ढूंढते हैं यही कारण है कि लोग एमबीए करने से पहले यह जान लेना चाहते हैं कि आखिर MBA ki fees kitni hai इसीलिए आपके इस प्रश्न का उत्तर आज विस्तार पूर्वक देने वाले हैं। 

इसके अलावा हम आपको उस सरकारी और प्राइवेट MBA Colleges की एक लिस्ट प्रदान करेंगे अभी कॉलेज और उनकी फीस का सही अंदाजा हो जाएगा और आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कॉलेज का चयन कर सकते हैं।

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं -

MBA की फीस कितनी होती है - MBA ki fees

MBA ki fees kitni hoti hai


MBA की औसत फीस 2 लाख से 10 लाख के बीच होती है। आपकी फीस इस बात पर निर्भर करती है आपने किस संस्थान में एडमिशन लिया है क्योंकि एमबीए की फीस निर्धारित नहीं है अलग-अलग संस्थानों मैं एमबीए की फीस अलग-अलग हो सकती है। सरकारी कॉलेजों में एमबीए की फीस काफी कम होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस काफी ज्यादा हो सकती है। आइए जानते हैं कि सरकारी और प्राइवेट कॉलेज में कितनी फीस देनी होती है।

सरकारी कॉलेज में MBA की फीस कितनी होती है ?

बात करें अगर सरकारी कॉलेजों की तो सरकारी कॉलेज में एमबीए की फीस 2 लाख से 10 लाख के बीच होती है जो कि प्राइवेट कॉलेजों की तुलना में काफी कम होती है। इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है सभी कॉलेज प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। नीचे उन प्रवेश परीक्षाओं की लिस्ट दी गई है इनमें से किसी भी परीक्षा को पास करने के बाद आपको संस्थान में एडमिशन मिल जाता है। भारत में बहुत से ऐसे कॉलेज है जो सरकारी संस्थाओं और सरकार द्वारा संचालित किए जाते हैं। जिनमें आप एडमिशन ले सकते हैं।


प्राइवेट कॉलेजों में MBA की फीस कितनी होती है ?

प्राइवेट कॉलेजों में एमबीए की फीस सरकारी कॉलेजों की तुलना में अधिक होती है प्राइवेट कॉलेज में एमबीए की फीस 5 लाख से 30 लाख रुपए तक हो सकती है। यह यह कॉलेज और उसकी संस्थान पर निर्भर करता है। कई कॉलेज भी अपने कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाते हैं। अगर आप भी किसी प्राइवेट कॉलेज से एमबीए करना चाहते हैं तो उस तो उस कॉलेज में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।




MBA के लिए कॉलेज और उनकी फीस - Best MBA college & their fees


College Location Total Fees
Bharti Vidyapeeth deemed University Pune 1 lakh
Parul University India 2 Lakh
JSS academy of higher education and research Mysore 1.8 Lakh
Manipal University Jaipur 1.8 Lakh
Rayat bohra University Mohali, Punjab 2.3 Lakh
New horizon College of engineering Banglore 5 Lakh
Indian institute of digital education Mumbai 5 Lakh
GNIOT institute of management studies Noida 10 Lakh
Shivaji University Kolhapur 1.8 Lakh
Dr B.R Ambedkar open University Hyderabad 2 Lakh
Vinod Gupta school of management Kharagpur 20 Lakh
Bharathiar University Coimbatore 1.2 Lakh
Indian institute of management Lucknow 30 Lakh
Indian institute of management Indore 25 Lakh
Indian institute of management Udaipur 30 Lakh
Indian Institute of management Raipur 24 Lak


Best MBA colleges in Lucknow

Best MBA college in Lucknow



College Fees
University of Lucknow institute of management sciences 4.5 Lakh
School of management Sc 2 Lakh
Ramswaroop institute of technology and management 2.2 Lakh
Maharishi University of information and technology 2.4 Lakh
Lal Bahadur Shastri institute of management and development studies 2.5 Lakh
Goal institute of technology and management 2.5 Lakh
Institute of higher studies 2.4 Lakh
R.R Group of institutions 2.4 Lakh
Babasaheb bheemrav Ambedkar University 2.7 Lakh
S.R Institute of management and technology 3 Lakh
Ambalika Institute of management and technology 3 Lakh
Sherwood College of management 3.5 Lakh
Babu Banarasi Das University 4.5 Lakh
Integral University 3.75 Lakh
Shri ramswaroop memorial University 4.5 Lakh
Jaipuriya Institute of management 17 Lakh
Indian Institute of management 30 Lakh
Bhalchandra Group of institutions 2 Lakh





निष्कर्ष

हां तो दोस्तो! मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट  MBA ki fees kitni hai   पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि  एमबीए की फीस कितनी होती है और  MBA course ki fees kitni hoti hai.इसके अलावा हमने बात की कि best MBA college in Lucknow कौन से हैं। 

इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको MBA से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े। 

अगर फिर भी आपके मन मे MBA से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहता है।अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

आज के लिये बस इतना ही, फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं। 

धन्यवाद ! 

आपका दिन शुभ हो !



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)