आज हम आपको B Pharma full form in hindi से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब आपको देंगे। जैसे B pharma kya hota hai, B Pharma ka full form और B pharma kaise kare आदि।
तो चलिये, बिना किसी देरी के शुरू करते हैं -
B pharma क्या है ? - (B pharma in hindi)
B pharma kya hai |
बी फार्म (B pharm) का पूरा नाम "Bachelor of pharmacy" होता है। इसका हिंदी अर्थ 'फार्मेसी स्नातक' होता है। यह चार वर्षीय डिग्री कोर्स होता है जिसमे आठ सेमेस्टर होते हैं। B pharm में मुख्यतः आपको Pharmacy अर्थात दवाइयों, ड्रग और मेडिसिन कैमिकल्स की पढ़ाई करनी होती है और दवाइयों के गुणों और उनके प्रभावों को समझने और मरीजों उनके बारे में सही सलाह और निर्देश देने का कौशल प्रदान करने वाला प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस स्नातक कोर्स को 12वीं कक्षा पास करने के बाद किया जा सकता है।
कई लोगों को यह भ्रम होता है कि b pharm एक डॉक्टर्स वाला कोर्स है लेकिन ऐसा नही है। B pharm करने के बाद आप डॉक्टर नही Pharmacist बनते हैं अर्थात दवाइयों के जानकार।
यह कोर्स करने के बाद आप दवाइयों के एक्सपर्ट बन जाते हो। कौन सी दवाई किस रोग में इस्तेमाल होती है। कितनी मात्रा में दी जाती है। किस प्रकार दी जानी चाहिए इसकी जानकारी आपको हो जाती है। यह बहुत ही उत्तम कोर्स होता है और आपके भविष्य को उज्वल करने में हम भूमिका निभाता है।
B Pharm | Details |
---|---|
Course name | B.Pharm (Bachelor of Pharmacy) |
Duration | 4 years |
Fees | ₹20,000 - ₹1,30,000 |
Admission time | June -July |
Industry | Pharmaceutical industry. (health & medical) |
B pharma का फुल फॉर्म क्या है (B pharma full form)
बी फार्मा (b pharma) का full form होता है "Bachelor of pharmacy". यह एक चार वर्षीय फार्मेसी कोर्स होता है। इसका हिंदी में फुल फॉर्म "दवासाज़ी स्नातक " या "फार्मेसी स्नातक" होता है। जिसका अर्थ होता है फार्मेसी में स्नातक। यह MBBS की तरह ही एक स्नातक कोर्स होता है।
जैसे MBBS में मरीज़ों के उपचार के बारे में प्रशिक्षण मिलता है वैसे ही इसमें आपको दवाइयों और उनके गुणों और प्रभाव को समझने और मरीजों के सही सलाह प्रदान करने का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में अच्छी नौकरी पा सकते हैं या खुद का व्यवसाय कर सकते हैं।
B pharma ka full form |
B pharma की प्रवेश प्रक्रिया - (Admission process of B pharma)
B pharma करने के लिए आप दो माध्यम Direct admission या प्रवेश परीक्षा देकर किसी भी संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा में आप AIE CET का फार्म भर कर प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है। इसे पास करने के बाद आपको अखिल भारतीय रैंक (AIR) के अनुसार प्रवेश दिया जाता है। इसके अलावा आप Jamia hamdard pharmacy, GPET, NIPER, MHT CET, OJEE, , आदि तमाम सरकारी कॉलेजों में परीक्षा देकर प्रवेश पा सकते हैं।
रैंक के अनुसार आपको जिन विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है। वह अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India council of technical education. AICTE ) और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (University Grants Commission. UGC ) से सम्बद्ध होते हैं।
इसके अलावा 12वीं पास करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। कई प्राइवेट कॉलेज में direct admission होता है वहीं कई संस्थानों में प्रवेश ले लिए आपको प्रवेश परीक्षा देनी होती है। इसके परिणाम के बाद आपको उस संस्थान में प्रवेश मिल जाता है। जैसे
- बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT)
- केरला इंजीनियरिंग एग्रीकल्चरल मेडिकल एंट्रेंस एग्जामिनेशन (KEAM)
- तेलंगाना स्टेट – इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (EAMCET)
- वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (WBJEE)
- तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट (TS EAMCET)
- आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAPCET)
B pharma के लिए योग्यता (Eligibility & qualification for b pharma)
बी फार्म में आपको एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना जरुरी है-
- B. Pharma में admission लेने के लिए आपको 12वीं में साइंस स्ट्रीम Physics, Chemistry & Biology/ mathematics विषयों के साथ पास होना चाहिए।
- 12वीं में कम से कम 50% प्रतिशत अंक होने चाहिए।
- छात्र की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- छात्र को कोई भी शारीरिक समस्या जैसे दिव्यांग, अंधापन, व रंग अंधापन (color blindness) नही होना चाहिए।
- राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा AIE CET पास होना चाहिए।
B pharma course details |
B pharma के लिए बेस्ट कॉलेज (Best collage for B pharma in india)
- Maharana Pratap College of Pharmacy, Kothi Mandhana, Kanpur.
- Department of Pharmaceutics Institute of Technology (BHU)
- Dr K. N. Modi Institute of Pharmaceutical Education & Research, Lucknow, UP
- Amrita School of Pharmacy, Kochi.
- Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research - [DIPSAR], New Delhi
- Poona College of Pharmacy Pune, Maharashtra
- AISSMS College of Pharmacy, pune
- Manipal College of Pharmaceutical Sciences - [MCOPS], Manipal
- Government College of Pharmacy, Bangalore
- The Oxford College of Pharmacy, Bangalore
- Andhra University College of Pharmaceutical Sciences, Visakhapatnam
- PSG College of Pharmacy , Coimbatore
- LM College Of Pharmacy, Ahmedabad
- KLE College of Pharmacy. Hubli
- KIET School of Pharmacy, Ghaziabad
- ISF College of pharmacy ,Moga, Punjab
- Dr. Bhanuben Nanavati College of Pharmacy, Mumbai
- JSS College of Pharmacy, ooty
B pharma करने के फायदे (Benefits of B pharma)
बी फार्म करने के बाद आपके लिए कई क्षेत्र खुल जाते हैं। जैसे
- आप किसी भी सरकारी व प्राइवेट संस्थान में नौकरी पा सकते हैं।
- इसे करने के बाद आप किसी एक क्षेत्र पर निर्भर नही रहते और आपके लिए रोजगार के तमाम अवसर खुल जाते हैं।
- आप ड्रग - इंस्पेक्टर के रूप में कार्य कर सकते हैं।
- आप एक शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं।
- डिस्पेंसरी में कार्य कर सकते हैं।
- राज्य फार्मेसी काउंसिल में पंजीकरण के बाद आप खुद की फार्मेसी शुरू कर सकते हैं।
- आप अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
- सरकारी भर्तियों में फार्मासिस्ट के रूप में नौकरी पा सकते हैं।
- आप अपनी योग्यता के बल पर जल्दी ही ज्यादा आमदनी काम सकते हैं।
B pharma के लिए ऑनलाइन फॉर्म कब निकलते हैं?
B Pharma के आवेदन प्रक्रिया जून - जुलाई में शुरू होती हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India council of technical education. AICTE ) और यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (University Grants Commission. UGC ) से सम्बद्ध विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म जून-जुलाई में आते हैं।
इसके अलावा प्राइवेट संस्थान भी इसी बीच अपने ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आवेदन फार्म जारी करते हैं। इनके फार्म भर कर आप डायरेक्ट या परीक्षा के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं। इसके लिए आप संस्थानों की वेबसाइटों पर जारी होने वाली नोटिफिकेशन पर ध्यान दें।
B Pharma kya hai |
B pharma की फीस कितनी होती है ( B Pharma fees)
अगर आपके भी मन मे यह सवाल आ रहा है कि B Pharma ki fees kitni hai तो हम आपको बता दें कि अलग अलग संस्थानों में बी फार्मा की फीस अलग अलग होती है। प्राइवेट कॉलेज में बी फार्मा की फीस 20,000 से लेकर 1,35,000 तक होती है।
अगर आप राज्य (state) की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेते हैं तो आपकी फीस इससे काफी कम होगी।
प्राइवेट संस्थान अपने अनुसार फीस लेते हैं परंतु सरकारी संस्थान में फीस उनकी अपेक्षा बहुत कम होती है। अगर आप भी ज्यादा फीस देने में सक्षम नही हैं तो AIE CET का फार्म भर कर प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं। या ऊपर बताए गए सरकारी संस्थान में प्रवेश परीक्षा दे सकते हैं।
B pharma करने के बाद सैलेरी कितनी मिलती है ? (Salary after b pharma)
बी फार्मा करने से पहले छात्र के मन मे यह सवाल भी आता है कि बी फार्मा करने के बाद सैलरी कितनी होगी। तो हम आपको बता दें यह आपकी जॉब पर निर्भर करता है। इस कोर्स के बाद आम तौर पर आपको 15000-25000 रुपये तक की नौकरी आसानी से मिल जाती है।
इसके अलावा अगर आप अपनी फार्मेसी या मेडिकल स्टोर खोलते है तो आप इससे कहीं ज़्यादा कमा सकते हो। इसके बाद आपकी आय 1-2 लाख रुपये प्रतिमाह तक आसानी से हो जाती है।
आप B pharm करने के बाद D Pharm और अन्य कोर्स कर के अपनी स्किल्स और अनुभव को और मजबूत कर सकते हैं। जिससे आपको लाभ मिलेगा।
B pharma से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
आइये जानते है B Pharm से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब -
प्रश्न 1 - B Pharm का फुल फॉर्म क्या होता है ?
उत्तर - बी फार्म का फुल फॉर्म 'बैचलर ऑफ फार्मेसी' होता है।
प्रश्न 2 - B Pharma कितने साल का होता है ?
उत्तर - बी फार्मा 4 वर्षीय कोर्स होता है जिसमे 8 सेमेस्टर होते हैं।
प्रश्न 3 - B Pharm में फीस कितनी लगती है ?
उत्तर - बी फार्म में प्राइवेट कॉलेज 20,000 से 1,30,000 के बीच एक वर्ष की फीस लेते हैं वहीं सरकारी संस्थान 20 -60 हजार तक फीस लेते हैं।
प्रश्न 4. B Pharma करने के बाद नौकरी कौन सी मिलती हैं।
उत्तर - बी फार्मा करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट संस्थान , हॉस्पिटल, स्टोर में नौकरी कर सकते हैं। इसके अलावा आप सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आप चाहें तो खुद की फार्मेसी या मेडिकल स्टोर शुरू कर सकते हैं।
आज हमने जाना
हां तो दोस्तो! मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट B Pharma kya hai पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि बी फार्मा का फुल फॉर्म क्या है और B pharma ki fees kitni hoti hai.इसके अलावा हमने बात की कि best B pharma college in india कौन से हैं।
इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको B Pharma से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
अगर फिर भी आपके मन मे B Pharma से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहता है।अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे Facebook , Instagraam और Twitter पर follow करें।
आज के लिये बस इतना ही, फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं।
धन्यवाद !
आपका दिन शुभ हो !
यह भी पढ़ें :- Debit का क्या अर्थ होता है,
यह भी पढ़ें :- Bestie शब्द का वास्तविक अर्थ
यह भी पढ़ें :- BMW का फुल फॉर्म क्या है
यह भी पढ़ें :- CPI का फुल फॉर्म क्या है
यह भी पढ़ें :- KTM का फुल फॉर्म क्या है
यह भी पढ़ें :- OPD का फुल फॉर्म क्या है
यह भी पढ़ें :- OK का फुल फॉर्म क्या होता है
amazing bro keep it up
जवाब देंहटाएंThank you sir
हटाएं