इस लेख को लिखने का उद्देश्य उन छात्रों को BBA के बारे में बताना है जो BBA करना चाहते हैं। ऐसे में उनके मन मे कई सवाल आते हैं जैसे बीबीए कैसे करें?, बीबीए की फीस कितनी होती है?, बीबीए का फुल फॉर्म क्या है? और बीबीए में एडमिशन कैसे लें? आदि।
सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें।
Course | Details |
---|---|
कोर्स का नाम | BBA (Bachelor of business administration) |
डिपार्टमेंट | BBA finance, BBA HR, BBA Aviation, BBA Banking, BBA Tourism, |
अवधि | 3 वर्ष |
विषय | Accounting, finance, Globle Market, genral management, organisational behavior etc. |
एडमिशन | प्रवेश परीक्षा, मेरिट बेस्ड एडमिशन |
कोर्स फीस | 20,000 से 15,00,000 के बीच |
कैरियर | बैंकिंग, होटल मैनेजमेंट, मीडिया, कंसलटेंसी, एजुकेशन सेक्टर, मार्केटिंग इंडस्ट्री, E-commerce सेक्टर |
सैलेरी | 2.5 - 7.5 लाख प्रति वर्ष |
तो चलिए BBA से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी लेते हैं -
BBA कोर्स क्या होता है - BBA course details in hindi
BBA course kya hota hai - बीबीए कोर्स क्या है / BBA full form |
BBA का फुल फॉर्म "Bachelor of Business Administration" होता है। इसका हिंदी में अर्थ 'व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक' होता है। BBA (बीबीए) एक 3 वर्षीय स्नातक कोर्स होता है। एक और उन लोगों के लिए बेहतर है जो अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं या फिर बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक अच्छी जॉब पाना चाहते हैं। इसमें हमें बिजनेस मैनेजमेंट से जुड़ी पढ़ाई करनी होती है। इसमें हमें फाइनेंस की समझ, मार्केटिंग और मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण अंगों और बारीकियों को समझाया जाता है। यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जो हमें यह बताता है कि बिजनेस कैसे चलाया जाए।
बिजनेस के क्षेत्र में BBA एक महत्वपूर्ण व लोकप्रिय स्नातक कोर्स है। यही कारण है कि बहुत से छात्र BBA करना चाहते हैं। BBA course के लिए लगभग हर शहर में बहुत से कॉलेज होते हैं।
बीबीए करने के बाद अब किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान या किसी भी क्षेत्र में रोजगार के अच्छे अवसर पा सकते हैं इसके अलावा आप अपने खुद के बिजनेस को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।
बीबीए का फुल फॉर्म क्या है ? ( BBA full form in hindi)
BBA का फुल फॉर्म "Bachelor of Business Administration" होता है। इसका हिंदी में अर्थ 'व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक' होता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि बीबीए एक प्रकार की स्नातक डिग्री है जो हमें बिजनेस और उससे जुड़े आवश्यक पहलुओं से अवगत कराती है बीबीए में हम Business Finance, business communication , Human resource management के बारे में सीखते हैं।
बीबीए कोर्स आपको पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाता है अगर आप चाहे तो देश-वदेश कहीं पर भी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर पा सकते हैं इसके अलावा आप खुद के बिजनेस को शुरू कर उसे बढ़ा सकते हैं।
इसे करने के बाद आपके लिए सरकारी व प्राइवेट दोनों सेक्टर में सफलता के अनेकों अवसर खुल जाते हैं।
Admission process of BBA - बीबीए कैसे करें
BCA एक स्नातक कोर्स है जिसे 12वीं पास करने के बाद आप कर सकते हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम आदि के जैसे ही बीसीए में भी प्रवेश दो प्रकार से मिलता है।
सरकारी संस्थान जैसे महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में आपको प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद प्रवेश परीक्षा होती है जिसमे मेरिट के अनुसार छात्रों को Admission दिया जाता है।
प्राइवेट कॉलेजों में प्रवेश और डायरेक्ट दोनों ही माध्यमों से एडमिशन लिए जाते हैं। कुछ कॉलेज बिना प्रवेश परीक्षा के और कुछ में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिल जाता है।
BBA की फीस कितनी होती है ? / Fees of BBA Course
भारत में बीबीए की पीस आमतौर पर 20000 से 1000000 प्रतिवर्ष के बीच होती है। आपकी फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने किस संस्थान में एडमिशन लिया है। प्राइवेट संस्थान में बीबीए की औसतन फीस ₹50000 प्रति वर्ष से 1000000 रुपए प्रति वर्ष तक हो सकती है। ठीक इसके विपरीत यदि आप किसी सरकारी संस्थान में एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस ₹20000 प्रति वर्ष से ₹500000 प्रति वर्ष तक हो सकती है।
प्राइवेट संस्थानों की तुलना में सरकारी संस्थानों की फीस काफी कम होती है। अगर आप अपनी बीबीए की फीस को कम रखना चाहते हैं तो सरकारी संस्थानों द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होगा । उसके बाद आपको उस संस्थान में एडमिशन मिल जाता है।
जबकि ज्यादातर प्राइवेट संस्थान प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करवाते हैं। उस में डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता है। यही कारण हैं कि प्राइवेट संस्थान की फीस ज्यादा होती है।
बीबीए करने के क्या फायदे हैं ? / Benifits of BBA Course in hindi
Benifits of BBA Course |
जैसा कि हमने आपको बताया कि BBA में हमें बिजनेस मैनेजमेंट से जुड़ी पढ़ाई करनी होती है। इसमें हमें फाइनेंस की समझ, मार्केटिंग और मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण अंगों और बारीकियों को समझाया जाता है। बीबीए करने के निम्न फायदे हैं -
- बीबीए करने के बाद कैरियर बनाना काफी आसान होता है क्योंकि बीबीए करने के बाद लगभग सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर आपके लिए खुल जाते हैं।
- BBA करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्थान में अच्छे पद पर जॉब पा सकते हैं।
- BBA में हमें Business Finance, business communication , Human resource management के बारे में पढ़ाया जाता है जिससे हम अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।
- बीबीए के बाद एमबीए करके हम अपनी योग्यता को बढ़ा सकते हैं और देश-विदेश में बड़ी कंपनियों में अच्छी जॉब पा सकते हैं या खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
Best College for BBA in India / बीबीए के बेस्ट कॉलेज
Best BBA College in India
- IIM - Indore
- IIM - Rohtak
- IIM - Mumbai
- IIM - Bengaluru
- UPES- Dehradun
- Chrost University Bengaluru
- Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi
- University of Delhi - Delhi
- University of Lucknow
- Madras Christian College - Chennai
- Amity University Noida
- Mount Carmel College Autonomous- Bengaluru
- NMIMS Deemed-to-be-University- Mumbai
- Amity University - Gurugram
- St. Xavier's College, Mumbai
- D.A.V. College Chandigarh
- Kristu Jayanti College - Bengaluru
- KIIT School of Management, Bhuvaneshvar
- JK Lakshmipat University, Jaipur
- Vivekananda Institute of Professional Studies - New Delhi
Best college for BBA in Lucknow / लखनऊ में बीबीए के बेस्ट कॉलेज
Best BBA College in Lucknow
- Integral University
- University of Lucknow
- Amity University
- City Group of College
- Babu banarasi das university
- Sri Ramswaroop memorial university
- National PG College
- Institute of management research and technology
- Sri Sharda Group of institutions
- Maharishi university of information technology
- Sri Jai Narayan PG college
- School of management sciences
- Bora institute of management science
- Balchandra group of institution
- Aurous institute of management
- Sherwood college of professional management
- Ambalika institute of higher education
- Baba saheb Bhimrao ambedkar university, school for management
- Dr Shakuntala Misra National Rehabilitation University
बीबीए करने के बाद कैरियर / जॉब के अवसर - Career opportunities after BBA
BBA करने के बाद आपके लिए सरकारी व प्राइवेट दोनों सेक्टर में सफलता के अनेकों अवसर खुल जाते हैं। बीबीए के बाद एमबीए करके हम अपनी योग्यता को बढ़ा सकते हैं और देश-विदेश में बड़ी कंपनियों में अच्छी जॉब पा सकते हैं या खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। बीबीए करने के बाद आपके लिए निम्न कैरियर ऑपर्च्युनिटीज खुल जाएगी -
- Hotel management
- Business communication
- Business finance
- Make your own Company / Brand
- Jobs in private sector
- Jobs in Govt. Sector
- Education sector
- Industrial sector
- IT sector
BCA से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न
प्रश्न :- बीबीए के एडमिशन फॉर्म कब निकलते हैं ?
उत्तर :- बीबीए के ऑनलाइन फॉर्म मार्च से जुलाई के बीच निकलते हैं। कॉलेज के अनुसार फार्म डेट अलग अलग हो सकती है।
प्रश्न : - बीबीए का फुल फॉर्म क्या होता है ?
उत्तर :- बीबीए का फुल फॉर्म "बैचलर्स ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन" होता है।
प्रश्न :- बीबीए के बाद सैलेरी कितनी मिलती है ?
उत्तर :- बीबीए करने में बाद अगर आप MBA कर लेते हैं तो आपको शुरुआत में 15-30 हजार तक सैलेरी आसानी से मिल जाती है। अगर आप इससे खुद का बिज़नेस शुरु करते हैं तो महीने में लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।
निष्कर्ष / Conclusion
हां तो दोस्तो! मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट BBA kya hai पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि बीबीए का फुल फॉर्म क्या है और BBA ki fees kitni hoti hai.इसके अलावा हमने बात की कि best BBA college in india कौन से हैं।
इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको BBA से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
अगर फिर भी आपके मन मे BBA से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहता है।अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे Facebook , Instagraam और Twitter पर follow करें।
आज के लिये बस इतना ही, फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं।
धन्यवाद !
आपका दिन शुभ हो !
यह भी पढ़ें :- Debit का क्या अर्थ होता है,
यह भी पढ़ें :- Bestie शब्द का वास्तविक अर्थ
यह भी पढ़ें :- BMW का फुल फॉर्म क्या है
यह भी पढ़ें :- CPI का फुल फॉर्म क्या है
यह भी पढ़ें :- KTM का फुल फॉर्म क्या है
यह भी पढ़ें :- OPD का फुल फॉर्म क्या है
यह भी पढ़ें :- OK का फुल फॉर्म क्या होता है