Samvad lekhan: फल विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद, बातचीत

SUSHIL SHARMA
0
नमस्कार दोस्तों ! हिंदी विज़न में आपका स्वागत है। आज हम आपको "फल विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद" का एक  सुंदर वार्तालाप प्रदान करेंगे। यह एक महत्वपूर्ण विषय है जिस पर class -6 से class -10 तक के छात्रों को लिखने के लिए अक्सर दिया जाता है। संवाद तो सभी लिख सकते हैं लेकिन विषय की गंभीरता और सटीकता का ध्यान रखना भी महत्वपूर्ण होता है। इसीलिए हम आपको सभी कक्षाओं के अनुरूप एक संवाद बताने जा रहे हैं । 

तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है "फल विक्रेता से बातचीत"

फल विक्रेता और ग्राहक के बीच संवाद

Fal vikreta aur grahak ke beech samvaad 


ग्राहक :-  अरे भाई, ये आम के क्या भाव हैं ?
विक्रेता :- साहब ! ये दशहरी आम 50 रुपये प्रति किलो और ये देशी आम 40 रुपये प्रति किलो हैं।

ग्राहक :- 50 रुपये किलो ?  इतना महँगा ?
विक्रेता :- साहब ! इस महँगाई के ज़माने में सस्ता है ही क्या ? जब से कोरोना महामारी आयी है सभी वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। 

ग्राहक :- हां भाई वो बात तो है, लेकिन ये दाम तो ज्यादा है। 
विक्रेता :- साहब ! मुझे ही ये आम मंडी से 40 और 35  रुपये के भाव से मिले हैं। किराया भाड़ा निकालने के बाद 5 रुपये प्रति किलो तो बचने ही चाहिए। मेरे भी बाल बच्चे और परिवार है ? 

ग्राहक :- ठीक है भाई ! लेकिन कुछ तो कम करो मैं 5 किलो आम लूँगा। 
विक्रेता : ठीक है साहब ! 45 रुपये प्रति किलो का दाम लगा दूँगा। 

ग्राहक :- ठीक है , 5 किलो निकाल दो। और ये संतरे क्या भाव हैं ?
विक्रेता :- साहब ! संतरे 60 रुपये प्रति किलो हैं।

ग्राहक :- अब इतने फल ले रहें है तो संतरो के दाम भी कुछ कम करो भाई
विक्रेता :- ठीक है साहब ! संतरे 55 रुपये के लग जाएंगे। 

ग्राहक :- अच्छी बात है, 2 किलो संतरे भी तौल दीजिये 
विक्रेता :- जी साहब ! 

ग्राहक :- भाई आम प्राकृतिक रूप से पके हैं या कैमिकल से ?
विक्रेता :- साहब ये आम पकने के बाद सीधे डाल से तोड़े जाते है। इसमें किसी प्रकार का कैमिकल इस्तेमाल नही होता।

ग्राहक :- फिर तो ठीक है। 

(ग्राहक पैसे देकर फल लेता है और घर चला जाता है।)



यह भी पढ़ें :- शरद ऋतु पर निबंध

आज आपने जाना

हां तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट Fal vikreta se samvaad पसंद आई होगी। आज की इस पोस्ट में हमने "फल विक्रेता और ग्राहक के बीच बातचीत संवाद" 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

धन्यवाद !

आपका दिन शुभ हो !




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)