Kawasaki kaha ki company hai: जानिए कावासाकी किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन है

SUSHIL SHARMA
0
नमस्कार दोस्तों ! हिंदी विज़न में आपका स्वागत है । आज हम बात करने वाले हैं एक जानीमानी कंपनी Kawasaki की। आज हम इसके बारे में ही बात करेंगे और जानेंगे कि Kawasaki kis desh ki company hai. इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि Kawasaki company ka malik kaun hai. दोस्तों जब भी टेक्नोलॉजी और मकैनिस्म की होती है तो इसमें कावासाकी का नाम भी जरूर आता है। आज के समय मे kawasaki की स्पोर्ट बाइक को लेकर युवाओं में काफी क्रेज़ देखा जाता है। इसने तकनीक के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। यह उन बड़ी कंपनियों में शुमार है जो भारी उपकरण, इंजन, हवाई जेट, हेलीकॉप्टर और शानदार टू- व्हीलर्स जैसे बहुत सी चीजें बनाती है जिनके बारे में हम आज बात करेंगे। 

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं -

 महत्वपूर्ण जानकारी 

Company Details
Company Name Kawasaki
Founded 15 October 1896 (Japan)
Founder Shozo Kawasaki
Key People Yasuhiko Hashimoto (CEO), Yoshinori kenechana (chairman), Naoki matsimoto (managing director)
Headquarter Kobe, Japan 
Industry Automobile
Area served Worldwide
Products Bikes, Heavy Vehicles, Ships, Railways, Aeroplane, Car, Robot etc.
Website www.kawasaki.com

Kawasaki Kis desh ki company hai 

Kawasaki belongs to which country


कावासाकी (kawasaki) "जापान" की कंपनी है। इसका मुख्यालय जापान के कोबे शहर में स्थित है। kawasaki का पूरा नाम Kawasaki heavy Industries Limited है। इस कंपनी की स्थापना 15 अक्टूबर 1896 को  जापान में हुई थी। इस कंपनी को Shozo Kawasaki ने शुरू किया था। 1894 में  जापान और चीन के बीच युद्ध हुआ जिसमें जिसमे जहाज एक बड़ी जरूरत थी। इसकी मांग बढ़ने के कारण कावासाकी ने अपने नए व्यवसाय को Kawasaki Dockyard Company के नाम से शुरू कर दिया। 

सन 1900 के बाद  kawasaki ने कई और क्षेत्र के उपकरण और मशीने बनाना शुरू कर दिया जिसमे हवाई जहाज, रेल मार्ग, रेलगाड़ी और उसके कोच और कई शक्तिशाली इंजन  आदि शामिल थे। 1904 में इसने जापान की पहली सबमरीन (पनडुब्बी) बनाई थी। 

सन 1912 में अमेरिका नें जापान के हथियार और जहाज बनाने पर रोक लगा दी जिसके कारण कंपनी को बहुत नुकसान झेलना पड़ा। सन 1947 में जापान ने फिर से जहाज निर्माण प्रारम्भ कर दिया और कंपनी ने नई दिशा पकड़ी। मात्र 3 वर्ष में  ही Kawasaki दुनियाँ की सबसे बड़ी जहाज बनाने वाली कंपनी बन गयी। 

इसके बाद कावासाकी नें कुछ अन्य उधोगों में भी फोकस किया जिसमें मोटरसाइकिल, कार, रोबोट , और LPG गैस आदि। इसे जापान की सफल कंपनियों में शुमार किया जाता है। हालांकि आज के समय मे कावासाकी कंपनी कई उतार चढ़ाव से गुजर रही है



कावासाकी कंपनी का मालिक कौन है ?

कावासाकी के संस्थापक 


Kawasaki कंपनी के संस्थापक  Shozo Kawasaki थे। इन्होंने ही kawasaki कंपनी को 1894 में शुरू किया था। कावासाकी ने जो भी मुकाम हासिल किया है उसमें शोज़ो कावासाकी का महत्वपूर्ण योगदान था। इन्होंने ही इस कंपनी की आधारशिला रखी और इसका विस्तार किया।  वर्तमान में इस कंपनी के प्रेसिडेंट और CEO हैं Yasuhiko Hashimoto. हैं वहीं इस कंपनी के चेयरमैन Yoshinory Kanechana हैं । भारत मे कावासाकी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं Naoki Matsumoto. अच्छे और प्रतिभाशाली लोगों के निर्देशन में इस कंपनी ने सफलता हासिल की है। 
 


कावासाकी कंपनी क्या क्या बनाती है

अक्सर लोगों को लगता है कि कावासाकी बाइक और कार बनाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नही है। कावासाकी ऐसी ऐसी चीज़ें बनाती है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। तो चलिए जानते हैं- 

Kawasaki products

  • Bikes
  • Cars
  • Engines
  • Trains, tracks, coaches
  • Ships
  • Turbines
  • Pumps
  • Boiler
  • Gas- LPG,LNG
  • Transport Aircrafts
  • Helicopters
  • Jets Engines
  • Rolling stock
  • Missiles
  • Submarine
  • Industrial Robots
  • Heavy equipment
  • Defence Equipments
  • Aerospace


आज आपने जाना

हां तो दोस्तों ! आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट 'कावासाकी कहां की कंपनी है'  पसंद आई होगी। हमारी यही कोशिश रही है कि आपको कावासाकी से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से प्रदान कर सकें। इस पोस्ट में हमने यह भी जाना कि 'कावासाकी का मालिक कौन है'

आपको पोस्ट कैसी लगी  Comment  के माध्यम से जरूर बताएं। 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और टेक्नोलॉजी और शिक्षा से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

धन्यवाद !

आपका दिन शुभ हो !


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)