Do mitron ke beech picnic ki taiyari par samvad: दो मित्रों के बीच पिकनिक पर जाने की तैयारी पर संवाद

SUSHIL SHARMA
2
नमस्कार दोस्तों, हिंदी विज़न में आपका स्वागत है। आज हम  "दो मित्रों के बीच पिकनिक के बारे में संवाद" के विषय मे आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे। संवाद लेखन हिंदी भाषा का आसान परंतु महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि इससे किसी भी छात्र या छात्रा के मानसिक कौशल व लेखन छमता का सही आंकलन हो जाता है।  पिकनिक को लेकर दो मित्रों के  मध्य बातचीत को संवाद के रूप में  लिखने के लिए परीक्षाओं में अक्सर दिया जाता है। इसीलिए हम आपके लिए  Picnic par samvad के कई महत्वपूर्ण उदाहरण आपको प्रदान करेंगे। 

तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं- 

दो मित्रों के बीच पिकनिक की तैयारी पर संवाद

दो मित्रों के बीच पिकनिक की तैयारी पर संवाद (वार्तालाप)


राजू     -  अरे दीपक ! तुम कैसे हो ?
दीपक  -   मैं अच्छा हूँ दोस्त, तुम कैसे हो ?
राजू     -   मैं भी अच्छा हूँ। क्या तुमने पिकनिक पर जाने की पूरी तैयारी कर ली है। 
दीपक  -  हाँ बिल्कुल, जैसा कि टीचर जी ने बताया था मैंने सब तैयारी कर ली है। 
राजू     -   तुम अपने साथ क्या क्या ले जा रहे हो ? 
दीपक  -   मैं अपने साथ खाने की वस्तुएं, पानी की बोतल, चटाई और कैमरा लेकर जाऊँगा। 
राजू     -  टीचर जी ने मुझे फर्स्ट एड बॉक्स और ORS और गर्म पानी की बोतल भी लेने को कहा है। 
दीपक    -  हाँ दोस्त, मोहन और शिवानी कह रहे थे कि वह बहुत अच्छे अच्छे पकवान लेकर चलेंगे। 
राजू     - अरे वाह ! फिर तो खूब मजा आएगा। 
दीपक   - हाँ। चलो कल सुबह मिलते हैं बाए ।
राजू     -  ठीक है दोस्त,  बाए। 

दो मित्रों के बीच पिकनिक के विषय पर बातचीत (संवाद)




दो मित्रों के बीच पिकनिक पर जाने के बारे में वार्तालाप (बातचीत)

मोहन - अरे राजू कैसे हो ?
राजू -  ठीक हूँ भाई तुम बताओ कैसे हो?
मोहन - कल से कॉलेज कि एक हफ्ते छुट्टियां शुरू हो रही हैं, कहीं घूमने चलें ? 
राजू - हां भाई तुमने सही कहा , नहीं तो फिर से कॉलेज खुल जाएगा तो हम लोग व्यस्त हो जाएंगे। 
मोहन- चलो हम सभी दोस्त पिकनिक पर चलते हैं ? 
राजू - यहाँ कौन सी जगह है घूमने लायक ?
मोहन- शहर से बाहर एक बड़ी झील है। बहुत से लोग वहाँ घूमने आते हैं। 
राजू - अच्छा चलो फिर हम लोग भी घूमकर आते हैं।
मोहन - ठीक है चलो।

दो मित्रों के बीच पिकनिक के बारे में संवाद (बातचीत)


दो दोस्तों के बीच पिकनिक को लेकर संवाद (बातचीत)

मधू  - हाय पूजा कैसी हो ?
पूजा - मैं ठीक हूँ यार तुम कैसी हो ?
मधू - ठीक हूँ कॉलेज की छुट्टियां थी तो घर पर ही हूँ आजकल।
पूजा - चलो कहीं घूमने चलते हैं?
मधू - हाँ ठीक है लेकिन कहाँ चलेंगे?
पूजा - अपने कॉलेज के पास जो पार्क है वहाँ चलते है इससे ज्यादा खर्च भी नही होगा और अपनी पिकनिक भी हो जाएगी।
मधू - हाँ सही कहा तुमने मैं घर से खाने के लिए कुछ बना लुंगी ।
पूजा - अरे वाह!ये तो बहुत अच्छा रहेगा ।
मधू - पूजा क्या तुम इससे पहले उस पार्क में गयी हो ? 
पूजा - नहीं मैं अभी मैं वहाँ नहीं गयी पर मैंने सुना है कि वहाँ एक तालाब भी है जिसमें रंग-बिरंगी मछलियां भी है।
मधू - अरे वाह! मुझे मछलियां देखना और तालाब की सैर करने बहुत पसंद है।
पूजा - चलो फिर कल चलते हैं।
मधू - हाँ, ठीक है । 



दो मित्रों के बीच घूमने के विषय में संवाद (बातचीत)

राम - अरे मदन तुम यहाँ कैसे?
मदन - भाई मैं लखनऊ घूमने आया हूँ। पर मुझे समझ नही आ रहा कि कैसे ,क्या, कहाँ घूमना है ?
राम  - अच्छा मदन तुम अकेले हो या और कोई भी है साथ में ?
मदन - नही भाई मैं अकेला ही आया हूँ।
राम - चलो आज मेरे घर पर रुको।
कल मैं तुम्हें लखनऊ का अमीनाबाद मार्केट, रूमी गेट,भूलभुलैया, घंटाघर, व जनेश्वर मिश्र पार्क आदि जगहों पर ले चलूंगा मुझे उम्मीद है कि लखनऊ आपको पसंद आएगा।
मदन - हाँ ठीक है मेरे दोस्त तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद।

दो मित्रों के बीच घूमने जाने (पिकनिक) को लेकर बातचीत (संवाद)


आज हमने जाना 

हां तो दोस्तों आशा करते हैं कि आपको हमारी आज की यह पोस्ट "Do mitron ke beech picnic par samvaad " पसंद आई होगी। आज की इस पोस्ट में हमने "दो मित्रों के बीच पिकनिक की तैयारी पर बातचीत संवाद" 

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

धन्यवाद !

आपका दिन शुभ हो !


एक टिप्पणी भेजें

2टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें