ITI ka full form: आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है और ITI से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

SUSHIL SHARMA
12
ITI ka full form:  नमस्कार दोस्तों । हिंदी विज़न में आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले हैं आईटीआई की। क्या आप जानते हैं कि "ITI ka Full Form kya hai" अगर आपको कोई भी professional course करना है तो आपको सबसे पहले ITI का ही ख्याल आया होगा। यह सही भी है। यह युवाओं को विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण प्रदान करता है।

लोग अक्सर यही सवाल करते है कि आईटीआई क्या है और आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है?  तो आपको यह बता दूं कि ITI एक सरकारी प्रशिक्षण संगठन है जो छात्रों को industry के हिसाब से विभिन्न course में प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका सीधा उद्देश्य आपकी रुचि के हिसाब से के अंदर के हुनर को निखारना होता है। आईटीआई का लक्ष्य अपने स्टूडेंट्स को उद्योग के लिए प्रशिक्षित करना है, उन्हें काम के लिए तैयार करना है।  आईटीआई भी इसे संभव बनाने के लिए प्रशिक्षुता पाठ्यक्रम संचालित करते हैं। यहाँ पर आपको theory से ज्यादा practical शिक्षा ले आधार पर कुशल बनाया जाता है।

अगर आप भी ITI करने का मन बना रहे हैं या ITI के बारे में सब कुछ  जानना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट ITI Full form in hindi को पूरा पढ़ें क्योंकि अधूरी जानकारी किसी काम की नही होती।  हम आपको बताएंगे कि 'ITI kaise ki jati hai', 'ITI में कौन से कोर्स होते हैं', 'Best ITI college in India' ,आईटीआई के बाद जॉब कैसे मिलेगी, आदि। 


सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

CourseDetails
कोर्स का नामITI (Industrial Training Institute)
अवधि1-2 वर्ष
विषयप्रत्येक ट्रेड्स के लिए अलग अलग विषय होते है। 
एडमिशनमेरिट बेस्ड एडमिशन
कोर्स फीस₹6,000 से ₹30,000 प्रतिवर्ष
कैरियरPublic sector, private sector, Railways, Industrial opportunity etc. 
सैलेरी1.4 - 2.5 लाख प्रति वर्ष



ITI full form in hindi |आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है 

आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है


ITI का Full form होता है "Industrial training institute".  जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि आईटीआई आपको इंडस्ट्री के हिसाब से आपको प्रशिक्षण देती है और आपको उसके लिए तैयार करती है। ITI के माध्यम से छात्रों को विभिन्न व्यापारों में कुशलता प्राप्त करने का मौका मिलता है, जिससे उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। ITI में प्रशिक्षण के लिए विभिन्न व्यापारों की ट्रेनिंग होती है, जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, मोटर मैकेनिक, प्लंबर, आदि।

 हिंदी में ITI को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहा जाता है। इसमे आप अपनी रुचि के अनुसार trades का चयन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। इन विभिन्न कोर्स की समय सीमा 1 से 2 साल तक की होती है। 

ITI बेसिकली उन छात्रों के लिए है जो 10th या 12th के बाद उच्च शिक्षा के बजाए कोई तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने में ज्यादा रुचि रखते हैं। आईटीआई को रोजगार और प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGET) , संघ सरकार , कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के द्वारा  विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए स्थापित किया गया है।




आईटीआई का फुल फॉर्म हिंदी में - full form of ITI in hindi

ITI का full form hindi  होता है  "औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान"  यह एक सरकारी प्रशिक्षण संगठन है जो छात्रों को industry के हिसाब से विभिन्न course में प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका सीधा उद्देश्य आपकी रुचि के हिसाब से के अंदर के हुनर को निखारना होता है। 

इसमे आप अपनी रुचि के अनुसार trades का चयन कर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। वे सभी छात्र इसमें दाखिला ले सकते है जिन्होंने अपनी हाइस्कूल की परीक्षा पास कर ली हो। वही कुछ कोर्स 8 वीं के बाद भी किये जा सकते हैं। 





आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते हैं

ITI में पढ़ाये जाने वाले कोर्सों में विभिन्न प्रकार हैं इसी कारण इन कोर्सों को दो अलग अलग श्रेणियों में बांटा गया है।  

1 - Engineering course

ITI के अंतर्गत वे सभी कोर्स जो technical course की श्रेणी में आते हैं उन्हें Engineering course कहते हैं। इसके अंतर्गत आपको तकनीकी कौशल और गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री आदि का अध्यन करना होगा। जैसे Electrical, machanical, fitter आदि। यह कॉर्स 2 साल के होते हैं। 

2- Non - Engineering course

टेक्निकल कोर्स के अलावा जो कॉर्स आते हैं उन्हें हम नॉन- इंजीनियरिंग कोर्स कहते हैं। इसमे आपको उन ट्रेडों का प्रशिक्षण मिलेगा जो दैनिक लाइफ मैनेजमेंट से संबंधित होंगे जैसे Dress making (कपड़े बनाना), Preservation of Fruits and Vegetables (फल एवं खाद्य संरक्षण), Photographer ( फोटोग्राफर) आदि।


आईटीआई का पूरा नाम क्या है


आईटीआई में कौन कौन से कोर्स होते हैं / ITI courses list

■  Electrician

■  Fitter

■  Mechanical

■  Surveyor

■  Firemen

■  IT ( Information technology)

■  Wireman

■  Pump Operator

■  Motor Driving-cum-Mechanic Engineering
Draughtsman (Mechanical) Engineering

■  Diesel Mechanic Engineering

■  Draughtsman (Civil) Engineering

■  Turner Engineering

■  Tool & Die Maker Engineering
 
■  Dress Making

■  Manufacture Foot Wear

■  Information Technology & E.S.M. Engineering

■  Secretarial Practice

■  Machinist Engineering

■  Hair & Skin Care

■  Refrigeration Engineering

■  Fruit & Vegetable Processing

■  Mech. Instrument Engineering

■  Bleaching & Dyeing Calico Print

■  Vessel Navigator

■  Cabin or Room Attendant

■  Computer-Aided Embroidery And Designing

■  Corporate House Keeping

■  Counselling Skills

■  Creche Management

■  Driver Cum Mechanic (Light Motor Vehicle)

■  Data Entry Operator

■  Domestic House Keeping

■  Event Management Assistant
 
■  Front Office Assistant

■  Hospital Waste Management

■  Institution House Keeping

■  Insurance Agent

■  Weaving Technician

■  Library & Information Science

■  Medical Transcription

■  Network Technician

■   Old Age Care Assistant

■   Para Legal Assistant or Munshi

■   Preparatory School Management (Assistant)

■  Fashion Design and Technology

■  Finance Executive

■  Fire Technology

■  Floriculture and Landscaping

■  Footwear Maker

■  Basic Cosmetology

■  Health Safety and Environment

■  Health Sanitary Inspector

■  Hospital House Keeping

■  Office Assistant cum Computer Operator

■  Plate Maker cum Impostor

■  Preservation of Fruits and Vegetables

■  Human Resource Executive

■  Leather Goods Maker

■  Litho Offset Machine Minder

■  Marketing Executive

■  Cane Willow and Bamboo Worker

■  Catering and Hospitality Assistant

■  Tourist Guide

■  Baker & Confectioner

■  Web Designing and Computer Graphics

■  Computer Operator and Programming Assistant

■  Multimedia Animation and Special Effects

■  Process Cameraman

■  Secretarial Practice (English)

■  Photographer

■  Craftsman Food Production (General)

■  Craftsman Food Production (Vegetarian)

■  Cutting and Sewing

■  Desktop Publishing Operator

■  Digital Photographer

■  Dress Making

■  Surface Ornamentation Techniques (Embroidery)


ITI कोर्स की समय अवधि

अगर आप भी आईटीआई करना चाहते हैं  तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपके course duration कितनी है। यह एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ITI के अंतर्गत इन कोर्सों की अवधि 6 महीने, 9 महीने, 1 साल, डेढ़ साल और 2 साल तक होती है। यह आपकी चुनी गई trade के अनुसार अलग अलग हो सकती है। कोई भी ट्रेड का चयन करने से पहले अपने कोर्स की course duration जरूर देख लें।



आईटीआई कोर्सेज के लिए योग्यता (Eligibility of ITI courses )

ITI में प्रवेश लेने के लिए आपकी योग्यता आपकी चुनी हुई ट्रेड के अनुसार तय होती है। Engineering Trades के लिए छात्रों का 10 वीं पास होना जरूरी है। वहीं Non Engineering  trades के लिए 8 वीं पास होना जरूरी है।

12 वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र भी इसमे प्रवेश ले सकते हैं। छात्र की न्यूनतम उम्र 14 वर्ष और प्रवेश लेने की अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। 


आईटीआई की सबसे लोकप्रिय ट्रेड / Popular ITI trades

■  Electrician

■  Fitter

■  Mechanical

■  Surveyor

■  Firemen

■  IT ( Information technology)

■  Wireman

■  Pump Operator

■  Motor Driving-cum-Mechanic Engineering
Draughtsman (Mechanical) Engineering

■  Diesel Mechanic Engineering

■  Draughtsman (Civil) Engineering

■  Turner Engineering

Cabin or Room Attendant

■  Computer-Aided Embroidery And Designing

■  Corporate House Keeping

■  Counselling Skills

■  Front Office Assistant

■  Hospital Management

■  Photographer

■  Craftsman Food Production (General)

■  Craftsman Food Production (Vegetarian)

■  Cutting and Sewing

■  Desktop Publishing Operator

■  Machinist Engineering

■  Hair & Skin Care

■  Refrigeration Engineering

■  Fruit & Vegetable Processing


आईटीआई कैसे करें 

ITI में admission लेने के लिए आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क भी आपको आवेदन के साथ ही जमा करना होगा। आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित है। राज्य के अनुसार यह अलग भी हो सकता है। 

ऑनलाइन तरीके में आपको ITI की आधिकारिक website  www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  यह उत्तर प्रदेश ITI की वेबसाइट है। अलग अलग राज्य के लिए वेबसाइट अलग अलग हो सकती हैं। इसीलिए आप अपने राज्य के अनुसार वेबसाइट पर जाएं।




आईटीआई के ऑनलाइन फॉर्म कब निकलते हैं ?

आईटीआई में प्रवेश लेने के लिए प्रति वर्ष ऑनलाइन आवेदन किये जाते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जून - जुलाई में निकाले जाते हैं। यह ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया लगभग 1 एक महीने तक चलती है। विभिन्न्न Courses के लिए आवेदन शुल्क  ₹250 लिया जाता है। फॉर्म भरने के बाद मेरिट लिस्ट के अनुसार संस्थान में प्रवेश प्रदान किया जाता है। 

आईटीआई के बाद जॉब कैसे मिलेगी

आईटीआई करने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही आता है कि ITI ke baad job kaise paye. यह सवाल ज्यादातर ITI धारक के मन मे आता है। तो हम आपको बता दें कि इसके लिए भी आपको थोड़ा effort लगाना होगा। 

आइटीआई के बाद आपके लिए कर रास्ते खुल जाएंगे। सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्र में आपको जॉब मिल सकती है। रेलवे, बिजली विभाग, जल विभाग, परिवहन विभाग, आदि की सरकारी नौकरी में आपको अवसर मिलते है। 

इसके अलावा आप छोटी से बड़ी प्राइवेट कंपनी में भी आसानी से नौकरी पा सकते है। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से जॉब की तलाश कर सकते हैं। कुछ ऑनलाइन जॉब्स वेबसाइटों जैसे Indeed, Jobs monster, shine आदि में साइन अप कर लें और ऑनलाइन प्राइवेट कंपनियों के लिए भी aply करें। 


आईटीआई करने के बाद कितनी सैलेरी मिलती है

आईटीआई करने के बाद अजब आप कहीं जॉब करते है तो आपको कितनी सैलेरी मिलेगी यह आपकी trade और आप जिस जगह काम कर रहे हैं वहां पर आपके पद के अनुसार तय होती है। मान लीजिए आप किसी बड़ी कंपनी में काम करते हैं तो शुरुआत में भी आपको अच्छी खासी सैलेरी मिलती है। 

अनुभव के साथ सैलेरी बढ़ती जाती है। आम तौर पर शुरुआत में आपको 10 से 15 हज़ार रुपए में सैलेरी मिलेगी। लेकिन थोड़े समय बाद आपके अनुभव और कार्य कुशलता से अपकीं सैलेरी बढ़ती जाती है। अच्छा होगा कि आप ITI करने के बाद अपरेंटिस कर लें। 

लेकिन अगर आप किसी छोटी कंपनी में काम करते हैं तो शुरुआत में आपको कम सैलेरी मिलेगी। आप अपनी कुशलता और अनुभव के दम पर अपनी सैलेरी को बढ़ा सकते हैं। सब अपकीं मेहनत और हुनर पर निर्भर करता है।





आईटीआई करने के फायदे

आईटीआई करने के निम्नलिखित फायदे होते हैं - 

  1. आईटीआई में आपको तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाता है। जो कि आधुनिक युग में बहुत आवश्यक है। 
  2. आईटीआई करके ने बाद आपके लिए रोजगार के तमाम अवसर खुल जाते हैं और इसे करने के बाद आपको आसानी से जॉब्स मिल जाती हैं। 
  3. आईटीआई करना अन्य टेक्निकल कोर्सेज से ज्यादा सस्ता है और इसे बहुत ही कम खर्च में किया जा सकता है। जिससे सभी वर्ग के युवा इसमें प्रशिक्षण पा सकते हैं। 
  4. आईटीआई करने के बाद आप आत्मनिर्भर बन जाते हैं जो कि आत्मनिर्भर भारत की ओर अगला कदम है। 
  5. आईटीआई करने के बाद आप चाहें तो CTI करके टीचर के पद पर कार्य कर सकते हैं और छात्रों को प्रशिक्षण दे सकते हैं। 


Top ITI college in India



●  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दिल्ली

●  सरकारी आईटीआई पटियाला

●  मालवा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र

●  बाबा खड़क सिंह बाबा दर्शन सिंह आई.टी.आई.

●  रघुकुल निजी प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर

●  शिवालिक आईटीसी, यमुनानगर

●  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भावनगर

●  सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जींद

●  सांदीपनि प्राइवेट आई.टी.आई.  बिलासपुर

●  सरकारी आईटीआई, नरसीपाटनम

●  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अहमदनगर

●  श्रीमति टेक्नो इंस्टीट्यूट, कोलकाता

●  सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नागपट्टनम

●  बुद्ध आईटीआई, गया

● राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लखनऊ




Conclusion

हां तो दोस्तो! मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट ITI full Form पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है और ITI kaise karte hai.इसके अलावा हमने बात की कि best ITI college in india. 

इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको ITI से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े। 

अगर फिर भी आपके मन मे ITI ka full form से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहता है।अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 


आज के लिये बस इतना ही, फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं। 

धन्यवाद ! 

आपका दिन शुभ हो !

Post a Comment

12Comments

Post a Comment