DMLT course details in hindi: डीएमएलटी कोर्स की फीस, एडमिशन, कॉलेज, जॉब, कैरियर व स्कोप

SUSHIL SHARMA
0
DMLT Course details in hindi: जैसा कि टाइटल से स्पष्ट हो जाता है कि आज हम बात करने वाले हैं डीएमएलटी कोर्स के बारे में और जानेंगे कि 'डीएमएलटी कोर्स क्या है', 'डीएमएलटी कोर्स की फुल फॉर्म क्या होती है',   'डीएमएलटी कोर्स कैसे करें' ? अतः इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हम डीएमएलटी कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक सरल शब्दों में प्रदान करने वाले हैं।

इस लेख को लिखने का उद्देश्य उन छात्रों को DMLT के बारे में बताना है जो DMLT करना चाहते हैं। ऐसे में उनके मन मे कई सवाल आते हैं जैसे DMLT कैसे करें?DMLT की फीस कितनी होती है?DMLT का फुल फॉर्म क्या है?  और DMLT Course में एडमिशन कैसे लें? आदि। 

सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

DMLT Course details in hindi / DMLT कोर्स क्या है ?

DMLT Course details in hindi


DMLT का फुल फॉर्म "Diploma in Medical Laboratory Technology" होता है।  यह 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जिसमें चार सेमेस्टर होते हैं।यह कोर्स पैरामेडिकल साइंस के अंतर्गत आता है।  इस कोर्स को आप 12वीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स में आपको मेडिकल लैबोरेटरी और उसमें इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों व उपकरणों को इस्तेमाल करना और विभिन्न बीमारियों में की जाने वाली जाँचों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। 

DMLT से डिप्लोमा करने के बाद आप Pathalogy technician, Lab technician, Lab assistant आदि के तौर पर काम कर सकते हैं। आज के समय में बहुत पैसे संस्थान है जिसमें डीएमएलटी कोर्स उपलब्ध होता है।

यह एक अच्छा कोर्स है क्योंकि इसमें अन्य कोर्सों की तुलना में कॉम्पिटिशन कम है। यही कारण है कि इसको करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है और अगर आप अच्छे हॉस्पिटल या पैथालॉजी सेंटर में जॉब पा जाते हैं तो इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है। 


 यह भी पढ़ें - 

DMLT Course Qualification in hindi

जैसे कि हमने आपको बताया कि डीएमएलटी एक 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है अतः आप इसे 12वीं कक्षा 50% अंको से पास करने के बाद कर सकते हैं। 12th में आपको फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है पीसीएम ग्रुप के छात्र इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं। 

वैसे तो आप 12वीं में 50% अंक प्राप्त करने के बाद उसको उसको कर सकते हैं परंतु अच्छा रहेगा कि आपके 12वीं में 70% से अधिक अंक हों। ऐसा इसीलिए कि जिस विद्यालय में एडमिशन मेरिट व्यवस्था के अंतर्गत होता है वहां पर आपको एडमिशन मिलने में मुश्किल हो सकती है। 

अगर विद्यालय में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है तब आपके अंको का ज्यादा होना अनिवार्य नहीं रहता। 


DMLT कोर्स में एडमिशन कैसे लें ? (How to take admission in DMLT)

अन्य कोर्सों के जैसे ही आप DMLT कोर्स में भी दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं इसका पहला है 
  • प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) के आधार पर एडमिशन
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन
अगर आप किसी सरकारी व अच्छे कॉलेज से DMLT कोर्स करते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इसे पास करने के बाद आपको संस्थान में एडमिशन मिल जाता है। 

इसके अलावा बहुत से कॉलेज में प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है मेरिट में आपके हाईस्कूल व इंटर के मार्क्स के आधार पर आपको एडमिशन मिलता है।

को यही सलाह है कि आप DMLT कोर्स को किसी अच्छे वह सरकारी संस्थान से करें और किसी भी संस्थान में एडमिशन लेने से पहले या जरूर चेक कर ले कि वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज हो। 




DMLT Course Fees / बीएमएलटी कोर्स की फीस

डीएमएलटी कोर्स की फीस ₹20,000 से ₹1,00,000 प्रति सेमेस्टर होती है। आपकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस संस्थान में एडमिशन लिया है कि की अलग-अलग संस्थान की फीस अलग-अलग होती है यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से डीएमएलटी कोर्स करते हैं तो आपकी फीस 40000 से 100000  प्रति सेमेस्टर के बीच में होगी वहीं अगर आप किसी सरकारी संस्थान में एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस ₹20,000 हजार से ₹60,000  प्रति सेमेस्टर के बीच में होगी।

अगर आप अपनी डीएमएलटी डिप्लोमा कोर्स की फीस को कम रखना चाहते हैं तो आप किसी सरकारी संस्थान में एडमिशन लेने का प्रयास करें ज्यादातर सरकारी संस्थान में मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है परंतु कुछ सरकारी संस्थान प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं।



DMLT course Entrance exams in India

जैसा कि मैंने आपको बताया कि ज्यादातर संस्थान मेरिट के आधार पर डीएमएलटी कोर्स में एडमिशन लेते हैं परंतु कुछ सरकारी संस्थान या अन्य संस्थान प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भी प्रवेश लेते हैं। भारत में प्रवेश परीक्षा के आधार पर निम्न डीएमएलटी कोर्स एंट्रेंस एग्जाम है- 
  • NEET
  • Manipal University entrance test
  • Delhi CET 
  • Assam PAT
  • HP PAT
  • JIPMER

DMLT Course in hindi


Job opportunities after complete DMLT course

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत से कैरियर ऑप्शन खुल जाते हैं इनमें से निम्न कुछ है- 


Job opportunities after complete DMLT course
Medical lab technician
Lab supervisor
Lab in-charge
Lab tecnology analysis
Medical technologist
Lab assistant
Pathalogy assistant
QC manager
Lab information technology assistant
Healthcare Administrator
Educational Assistant Consultant
Consultant and Assistant Supervisor
Laboratory Assistant Manager
Hospital Outreach Assistant
Laboratory Information System Analyst
Health care officer
Coordinator
Lab technologist






DMLT के बाद रोजगार के क्षेत्र / Employment areas for DMLT diploma holder 

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट सेक्टर में आसानी से जॉब पा सकते हैं यह डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आप मुख्यतः निम्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं - 


DMLT course  Employment areas 
Medical Labs Private Clinics
Government Hospitals Military Services
Colleges & Universities Supporting staff in Hospitals
Pathalogy department Medical Content Writing


Best Colleges for DMLT Course / डीएमएलटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

DMLT course के लिए यह कुछ अच्छे विद्यालयों और विश्वविद्यालयों की एक लिस्ट है - 

Low fees DMLT colleges / कम फीस वाले DMLT कॉलेज

  • SRM institute of Science and technology, Chennai
  • Banglore medical college and research institute
  • Byramjee jeejeebhoy Government medical college, Pune
  • Madras christian college, Chennai
  • Sri Guru Govind singh College of pharmacy, Chandigarh
  • Rabindranath tagore University, Bhopal
  • PODDER group of institution, Jaipur
  • Rajeev gandhi college , Bhopal
  • Hindustan institute of Technology and science, Chennai
  • Mewar University, Chittorgarh, Rajasthan
  • Royal Globle University, Assam
  • Sardar patel University , Gujrat
  • Chhatrapati Shahu ji maharaj University (CSJMU), Kanpur
  • PES institute of medical science and research, kuppam, Andhra pradesh

List of  DMLT Colleges in india

  • GKMC Chennai
  • TMC Thanjavur
  • MIMS Vizianagaram
  • Government Medical College - Amritsar Punjab
  • Government T.D. Medical College
  • Medical College of Baroda
  • University of Mumbai
  • ITM- Institute of Health Sciences
  • Premlila Vithaldas Polytechnic (PVP)
  • Delhi Institute of Technology and Paramedical Sciences
  • Delhi Paramedical And Management Institute (DPMI)
  • Rajiv Gandhi Paramedical Institute
  • Dinabandhu Andrews Institute of Technology and Management
  • Institute of Post Graduate Medical Education and Research
  • JIS University
  • Calicut Medical College, Kozhikode
  • Goa College of Pharmacy
  • Government Medical College, Sangli
  • Indian Institute of Paramedical & Community College, Bangalore
  • Institute of Paramedical, Management & Technologies, New Delhi
  • Medical College, Aurangabad
  • Medical College, Nagpur।
  • Tripura Institute of Paramedical Sciences, Agartala
  • Government Medical College, Amritsar
  •  Midnapore Medical College

DMLT Course syllabus / डीएमएलटी कोर्स का पाठ्यक्रम


DMLT Course Syllabus
Clinical pathology and parasitology Hematology
Basic of Laboratory equipment and basic chemistry Microbiology
Clinical Biochemistry Blood banking and immune hematology
Histopathology and cytology Immunology



DMLT Salary per month / DMLT के बाद सैलरी कितनी मिलती है ?

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में 12000 से ₹20000 प्रतिमाह सैलरी मिलती है। अनुभव और कार्य कुशलता के आधार पर धीरे-धीरे आपकी सैलरी बढ़ती रहती है और अनुभव हो जाने पर आपको प्रतिमाह 20000 से ₹35000 तक मिलने लगते हैं। 

आपकी सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि आप किस क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं। प्राइवेट सेक्टर मैं आपकी सैलरी कम होती हैं वही सरकारी संस्थानों व अस्पतालों में आपको ज्यादा सैलरी मिलती है। 

इसके अलावा अगर आप चाहे तो लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में बैचलर्स डिग्री अर्थात BMLT करके अपनी योग्यता को बढ़ा सकते हैं। 


DMLT diploma course से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न

आइए DMLT कोर्स के बारे में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर के बारे में जानते हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं- 

DMLT का फुल फॉर्म क्या है ?

DMLT का फुल फॉर्म "Diploma in Medical Laboratory Technology" होता है। 

डीएमएलटी कोर्स की फीस कितनी होती है ? 

सरकारी कॉलेजों में DMLT की फीस 20 से 40000 वही प्राइवेट कॉलेजों में DMLT की फीस 50 हज़ार से ₹1 लाख तक होती है। 

डीएमएलटी से क्या बनते हैं ? 

DMLT करने के बाद आप मेडिकल लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट, लैब टेक्नोलॉजिस्ट लैब सुपरवाइजर हेल्थ केयर एडमिनिस्ट्रेटर लैब कंसलटेंट जैसे कई पदों पर कार्य कर सकते हैं। 

DMLT की सैलरी कितनी होती है ?

डीएमएलटी कोर्स करने के बाद आपको शुरुआत में 12000 से ₹20000 प्रतिमाह सैलरी मिलती है।   अनुभव और कार्य कुशलता के आधार पर धीरे-धीरे आपकी सैलरी बढ़ती रहती है और अनुभव हो जाने पर आपको प्रतिमाह 20000 से ₹35000 तक मिलने लगते हैं। 

DMLT में कौन से विषय (subjects) होते हैं ?

DMLT  एक दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स है जिसमें हमें , बेसिक लैबोरेटरी उपकरण, क्लीनिकल पैथालॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, इम्मयूनोलोजी, हेमेटोलॉजी, क्लीनिकल बायोकेमेस्ट्री, हिस्टोपैथोलॉजी और साइटोलॉजी आदि के बारे में बताया जाता है। 

डीएमएलटी के बाद कौन सा कोर्स बेहतर है ? 

डीएमएलटी एक डिप्लोमा कोर्स होता है। यदि आप चाहें तो मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन अर्थात BMLT कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा आप Msc in Medical lab technology भी कर सकते हैं। 

DMLT और BMLT में क्या अंतर होता है ? 

डीएमएलटी एक 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स होता है जबकि BMLT एक 3 वर्षीय डिग्री कोर्स होता है। यह स्नातक स्तर का कोर्स होता है। 

DMLT के बाद क्या करें ? 

BMLT करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल या पैथालोजी सेंटर में Pathalogy technician, Lab technician, Lab assistant आदि के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो खुद की पैथोलॉजी सेंटर खोल सकते हैं। 


Conclusion / निष्कर्ष

हां तो दोस्तो! मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट  DMLT Course details in hindi   पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि  डीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या है और  DMLT ki fees kitni hoti hai.इसके अलावा हमने बात की कि best DMLT college in india कौन से हैं। 

इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको DMLT से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े। 

अगर फिर भी आपके मन मे DMLT से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहता है।अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

आज के लिये बस इतना ही, फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं। 

धन्यवाद ! 

आपका दिन शुभ हो !


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)