BMLT Course details in hindi: बीएमएलटी कोर्स की फीस, एडमिशन, कॉलेज, जॉब व सम्पूर्ण जानकारी

SUSHIL SHARMA
3
BMLT Course details in hindiजैसा कि आप इस टाइटल  से ही समझ चुके होंगे कि आज हम BMLT के बारे में बात करने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे कि "BMLT Course kya hota hai" और "BMLT kaise kare" इसके अलावा हम आपको "BMLT full form in hindi" के बारे में बताएंगे। इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योकि आज हम बीबीए के बारे बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है। क्योंकि कोई भी कोर्स करने से पहले हमें उसके बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए। 

इस लेख को लिखने का उद्देश्य उन छात्रों को BMLT के बारे में बताना है जो BMLT करना चाहते हैं। ऐसे में उनके मन मे कई सवाल आते हैं जैसे BMLT कैसे करें?BMLT की फीस कितनी होती है?, BMLT का फुल फॉर्म क्या है?  और BMLT Course में एडमिशन कैसे लें? आदि। 

सम्पूर्ण जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा पढ़ें। 

BMLT क्या है ? / BMLT Course details in hindi

BMLT Course details in hindi


BMLT का फुल फॉर्म "Bachelor in Medical Laboratory Technology" होता है। यह 3 वर्षीय स्नातक (UG) कोर्स है। इस कोर्स में आपको मेडिकल लैबोरेटरी और उसमें इस्तेमाल की जाने वाली मशीनों व उपकरणों को इस्तेमाल करना और उनके के बारे में सिखाया जाता है। BMLT से ग्रेजुएशन करने के बाद आप Pathalogy technician, Lab technician, Lab assistant आदि के तौर पर काम कर सकते हैं। 

यह एक अच्छा कोर्स है क्योंकि इसमें अन्य कोर्सों की तुलना में कॉम्पिटिशन कम है। यही कारण है कि इसको करने के बाद आपको आसानी से जॉब मिल जाती है और अगर आप अच्छे हॉस्पिटल या पैथालॉजी सेंटर में जॉब पा जाते हैं तो इसमें सैलरी भी अच्छी मिलती है। 




BMLT Course qualification in hindi

अगर आप बीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आप PCB से 12th पास होना चाहिए अर्थात छात्र को फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी सब्जेक्ट से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। PCM ग्रुप के बच्चे यह कोर्स नही कर सकते हैं। 

वैसे तो वैसे तो इस कोर्स के लिए कोई निश्चित नंबर या परसेंटेज का होना आवश्यक नहीं है परंतु फिर भी छात्र के अंक 70% से ज्यादा होने चाहिए। ऐसा इसीलिए क्योंकि यदि आप ऐसे विद्यालय में प्रवेश लेना चाहते हैं जिसमें प्रवेश प्रक्रिया मेरिट पर आधारित होती है तो ऐसी स्थिति में आपके बारहवीं कक्षा के अंको की गणना की जाएगी। 

जिन विद्यालयों मे एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होता है वहां पर अंको का ज्यादा होना अनिवार्य नहीं रहता ऐसी स्थिति में आपको सिर्फ प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है। 


BMLT कोर्स में एडमिशन कैसे लें ? (How to take admission in BMLT)

अन्य कोर्सों के जैसे ही आप BMLT कोर्स में भी दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं इसका पहला है 
  • प्रवेश परीक्षा (Entrance exam) के आधार पर एडमिशन
  • मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन
अगर आप किसी सरकारी व अच्छे कॉलेज से BMLT कोर्स करते हैं तो उसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है इसे पास करने के बाद आपको संस्थान में एडमिशन मिल जाता है। 

इसके अलावा बहुत से कॉलेज में प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है मेरिट में आपके हाईस्कूल व इंटर के मार्क्स के आधार पर आपको एडमिशन मिलता है।

को यही सलाह है कि आप BMLT कोर्स को किसी अच्छे वह सरकारी संस्थान से करें और किसी भी संस्थान में एडमिशन लेने से पहले या जरूर चेक कर ले कि वह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज हो। 




BMLT Course Fees / बीएमएलटी कोर्स की फीस

BMLT कोर्स की सालाना फीस 40,000 से ₹100000 के बीच होती है आपकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आपने किस संस्थान में एडमिशन लिया है कि की अलग-अलग संस्थान में BMLT कोर्स की फीस अलग-अलग हो सकती है अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस ₹100000 प्रति वर्ष तक हो सकती है जबकि यदि आप किसी सरकारी संस्थान में एडमिशन लेते हैं तब आप की फीस 40 से 60,000 रुपए प्रति वर्ष हो सकती है। 

अगर आप अपनी कोर्स की फीस को कम रखना चाहते हैं तो आपको किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा आप उस संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा को पास कर उसमें प्रवेश पा सकते हैं।



BMLT course Entrance exams in India

भारत में मुख्य रूप से निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम होते हैं इन्हें पास कर आप संस्थान में एडमिशन हो सकता है- 

  • NEET  
  • KEAM 
  • IPU CET 
  • Manipal University entrance test (MET)
  • Jamia hamdard Entrance Test
  • AIIMS Paramedical
  • PGIMER paramedical
  • JIPMER paramedical
  • BCECE Paramedical
  • AP EAMCET Entrance Exam
  • Manipal University entrance test (MET)
  • KEAM Entrance Exam
  • JNUEE etc

BMLT me Career के क्या ऑप्शन हैं ? 

Career opportunities in BMLT


बीएमएलटी कोर्स करने के बाद आप बहुत से पदों पर कार्य कर सकते हैं।  आपके पास career के लिए निम्नलिखित विकल्प होंगे - 

  • Medical lab technician
  • Lab supervisor
  • Lab in-charge 
  • Lab tecnology analysis
  • Medical technologist 
  • Cordinator
  • Lab assistant
  • Pathalogy assistant
  • Lab Consultant
  • Lab technologist
  • QC manager
  • Lab information technology assistant


Best college for BMLT course / बीएमएलटी कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज


Best BMLT college in india

  • IES University
  • LNCT University
  • JIPMER College
  • CSJMU Kanpur
  • IMS Calcutta
  • IIMT University
  • Guru Kashi University
  • Allahabad University
  • Pune University
  • Andhra University
  • King George Medical University Lucknow
  • AIIMS Delhi and other AIIMS colleges
  • Noida International University, 
  • Era Medical College Bareilly
  • Jawaharlal Nehru University
  • Rajiv Gandhi College Bhopal
  • MJP Rohilkhand University
  • Ruhilkhand Medical College Bareilly
  • Sri Ramamurthy Medical College Bareilly
  • Bundelkhand University Jhansi
  • Adesh Paramedical College Haryana
  • Tirthankar Mahaveer University Moradabad
  • Armed Forces Medical College Pune
  • Rabindranath Tagore University Bhopal

BMLT subject / Syllabus list (बीएमएलटी के  मुख्य विषय)


BMLT Course Syllabus

BMLT -  1st Year syllabus


  • Basic Histology(Anatomy & Physiology)
  • Microbiology-I
  • Biochemistry-I
  • Hematology-I

BMLT -  2nd Year syllabus


  • Histology
  • Microbiology-II
  • Biochemistry-II
  • Hematology-II

BMLT -  3rd Year syllabus


  • Applied Histopathology
  • Microbiology-III
  • Biochemistry-III
  • Hematology-III


BMLT salery per month / बीएमएलटी करने के बाद सैलेरी कितनी होगी ?

BMLT कोर्स करने के बाद आपको शुरुआती सैलरी 10000 से 20000 के बीच मिलती है जैसे जैसे आप अपने फील्ड में अनुभवी होते जाते हैं आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है । इसके अलावा आप चाहे तो अपना खुद का पैथोलॉजी लैब भी खोल सकते हैं इसके बाद आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। 
अच्छा रहेगा यदि आप BMLT के अलावा अन्य एडिशनल कोर्स भी कर ले इससे आपकी योग्यता और सैलेरी भी बढ़ जाती है। 

BMLT Course से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न 

यह बीएमएलटी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानते हैं जो अक्सर पूछे जाते हैं। 

BMLT का Full form क्या है ? 

BMLT का फुल फॉर्म "Bachelor in Medical Laboratory Technology" होता है।

क्या BMLT एक अच्छा कोर्स है / Is BMLT a good course

जी हां बीएमएलटी एक बहुत ही अच्छा कोर्स है इसे करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। 

What is the salary of BMLT 

BMLT कोर्स करने के बाद आपको शुरुआती सैलरी 10000 से 20000 के बीच मिलती है जैसे जैसे आप अपने फील्ड में अनुभवी होते जाते हैं आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है ।

Which is better BMLT or DMLT 

BMLT एक डिग्री कोर्स होता है जिसकी अवधि 3 साल होती है यह बैचलर्स डिग्री के रूप में आपको मान्यता देता है जबकि DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है जिसकी अवधि 2 साल होती है। 

BMLT कोर्स की फीस कितनी होगी ? / BMLT Course fees

सरकारी कॉलेजों में  BMLT ki fees 40 हजार से 60 हजार प्रतिवर्ष होती है जबकि प्राइवेट कॉलेजों में इसकी फीस 60 हजार से 1 लाख के बीच होती है। 

BMLT के बाद क्या करें ? 

BMLT करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट या सरकारी हॉस्पिटल या पैथालोजी सेंटर में Pathalogy technician, Lab technician, Lab assistant आदि के तौर पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो खुद की पैथोलॉजी सेंटर खोल सकते हैं। 

बीएमएलटी और डीएमएलटी में कौन सा कोर्स बेहतर है ? 

BMLT हो या DMLT दोनों ही कोर्स अच्छे हैं इन दोनों कोर्स में बस एक ही फर्क है कि DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है और BMLT  3 वर्षीय डिग्री कोर्स है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर आप डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो आपको जॉब नहीं मिलेगी अर्थात दोनों ही को अच्छे हैं। 

BMLT course eligibility

BMLT कोर्स करने के लिए छात्र का 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री तथा बायोलॉजी Subjects से उतीर्ण होना चाहिए। PCM ग्रुप वाले छात्र इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं। 

BMLT Course कम fees में कैसे करें ?

आमतौर पर BMLT कोर्स की वार्षिक फीस 40 हजार से 100000 के बीच में होती है अगर आप अपनी BMLT कोर्स की फीस को कम रखना चाहते हैं तो आपको प्रयास करना होगा कि आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन ले सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको उस कॉलेज की प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा। 


Conclusion / निष्कर्ष 


हां तो दोस्तो! मुझे उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट  BMLT Course details in hindi   पसंद आयी होगी। आज हमने जाना कि  बीएमएलटी का फुल फॉर्म क्या है और  BMLT ki fees kitni hoti hai.इसके अलावा हमने बात की कि best BMLT college in india कौन से हैं। 

इस पोस्ट में हमारा यही प्रयास रहा है कि आपको BMLT से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से और सरल भाषा मे दी जाए जिससे आपको इससे जुड़ी कोई और जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े। 

अगर फिर भी आपके मन मे BMLT से संबंधित कोई अन्य सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हमे आपके कमेंट्स का इंतज़ार रहता है।अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों और  सोशल मीडिया पर शेयर करें और जानकारी से जुड़ी ऐसी ही पोस्ट पढ़ने के लिए हमे   Facebook Instagraam और Twitter पर follow करें। 

आज के लिये बस इतना ही, फिर मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए आपसे विदा लेते हैं। 

धन्यवाद ! 

आपका दिन शुभ हो !


Post a Comment

3Comments

Post a Comment